बिहार : समस्तीपुर जन सुराज जिला संगठन ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाए.जिला ध्यक्ष राज कपूर सिंह ने बताया कि किशनगंज के माता गुजरी मेडिकल कॉलेज (MGM) के संस्थापक सरदार मोलेश्वर सिंह है.
उनके पुत्र करतार सिंह (आजीवन ट्रस्टी) और गुरुदयाल सिंह ट्रस्टी बनाए गए थे पर दिलीप जायसवाल ने ट्रस्ट एक्ट, रजिस्ट्रेशन एक्ट का उल्लंघन कर उन्हें धोखे से ट्रस्टी पद से हटा दिया.और फिर स्वयं MGM कॉलेज के डायरेक्टर बन गए जिसमें एक समय वो क्लर्क हुआ करते थे.ट्रस्ट में दो तिहाई (2/3) हिस्सा सिख समुदाय का होना चाहिए, लेकिन इसकी भी पूरी तरह से अनदेखी की गई है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पिछले 25 वर्षों से गैरकानूनी, अवैध तरीकों और हर स्तर पर अनियमितताओं के माध्यम से अल्पसंख्यक सिख कॉलेज पर कब्जा कर रखा है.करतार सिंह के जरिए उन्होंने पहले परिवार के दूसरे ट्रस्टी गुरुदयाल सिंह को ट्रस्ट से बाहर करवाया और फिर खुद करतार सिंह पर दबाव बनाकर उन्हें किशनगंज छोड़ने पर मजबूर कर दिया.
इसके साथ ही दिलीप जायसवाल पर कॉलेज से जुड़े राजेश साह की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है.और जिस पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच की और दिलीप जायसवाल को क्लीन चिट दी, उनकी पत्नी ने उसी माता गुजरी कॉलेज से MBBS की डिग्री हासिल की.
वहीं पूर्व विधायक रामचंद्र निषाद ने कहा कि इस पूरे मामले में जितने दोषी दिलीप जायसवाल हैं उतने ही जिम्मेदार राजद वाले भी है.ऐसा इसलिए क्योंकि दिलीप जायसवाल के कॉलेज पर कब्जा करने की शुरुआत राजद के कार्यकाल में ही हुई थी। 25 वर्षों में राजद ने इसपर कभी कोई सवाल नहीं उठाया क्योंकि राजद नेता राबड़ी देवी जी कहती है कि दिलीप जायसवाल उनके मुंह बोले भाई है.
आपको बता दे कि लालू जी के साले के परिवार के कई सदस्यों ने दिलीप जायसवाल के कब्जे वाले कॉलेज से MBBS की डिग्री हासिल की है.अनेक नेताओं और अफसरों के परिवार के सदस्यों को मैनेजमेंट कोटे से एडमिशन देकर MBBS की डिग्री दिलवाई गई है.इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि जब व्यक्तिगत लाभ की बात आती है तो भाजपा, जदयू, राजद सभी हाथ मिला लेते हैं, जो इस मामले से स्पष्ट है.
पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष रिंकी पासवान ने कहा कि जन सुराज की मांग है कि कॉलेज के असली मालिक सरदार मोलेश्वर सिंह के परिवार को उनका हक मिले, राजेश साह की हत्या की दोबारा निष्पक्ष जांच हो और इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
12 जुलाई को वारिसनगर आ रहे प्रशांत किशोर, कार्यक्रम की तैयारी में जी जान से जुटी टीम.
जिला चुनाव अभियान समिति के संयोजक निरंजन ठाकुर ने बताया कि प्रशांत किशोर आगामी 12 जुलाई को वारिसनगर के उच्च विद्यालय मैदान में सभा करने आ रहे हैं। इसकी तैयारी को लेकर समिति काम कर रही है। पार्टी के सभी संगठनों के लोग कार्यक्रम को सफल करने के लिए काम कर रहे हैं। इसमें वारिसनगर के साथ ही समस्तीपुर के सभी लोग आमंत्रित हैं.
प्रेस कांफ्रेंस में जिलाध्यक्ष राज कपूर सिंह के साथ ही पूर्व विधायक रामचंद्र निषाद, जिला उपाध्यक्ष राजू शर्मा, जिला अभियान समिति संयोजक निरंजन ठाकुर, जिला महिला अध्यक्ष रिंकी पासवान और प्रदेश कोर कमिटी सदस्य आभा ठाकुर भी मौजूद रहीं.