GST सुधार के बाद हाल जानने सहारनपुर के बाजार पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, ग्राहकों से भी की बातचीत

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जीएसटी सुधारों का प्रचार करने के लिए सोमवार को सहारनपुर के मुख्य बाजार में पैदल चलकर बाजार का हाल जाना. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने व्यापारियों और ग्राहकों से बातचीत भी की. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने व्यापारियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया कि जीएसटी दरों में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नेहरू मार्केट में जाकर संशोधित जीएसटी दरों के स्टिकर चिपकाये और इसके प्रभावों पर चर्चा की. उन्होंने दुकान मालिको को गुलाब का फूल देते हुए कहा कि कपड़ों पर जीएसटी 12 से घटाकर पांच प्रतिशत करने से आपका बाजार मजबूत होगा. ग्राहकों को यह लाभ जरूर मिलना चाहिए.

भूपेन्द्र चौधरी ने जीएसटी रिफॉर्म पर जन जागरण पदयात्रा और व्यापारियों से संवाद करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि शारदीय नवरात्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जीएसटी की घटी दरें पूरे देश में लागू कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी कम होने से आम उपभोक्ता की क्रय शक्ति बढ़ेगी. क्रय शक्ति बढ़ने से मांग बढ़ेगी. मांग से खपत, खपत से उत्पादन बढ़ेगा और उत्पादन बढ़ने से नया रोजगार सृजन भी होगा. उन्होंने कहा कि जीएसटी में यह अब तक का सबसे बड़ा रिफॉर्म है. कई वस्तुओं और सेवाओं में कर की दरों को पांच प्रतिशत या शून्य पर ला दिया गया है. जीवनरक्षक दवाओं को करमुक्त कर दिया गया है, जबकि अन्य दवाओं पर कर की दर को घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है.

उन्होने कहा कि किसानों के लिए जीएसटी पांच प्रतिशत या शून्य कर दी गई है. शक्षिण सामग्री पर कर की दर को बारह से शून्य कर दिया गया है. उन्होंने ने कहा कि जीएसटी एक है लेकिन इसके लाभ अनेक हैं. जीएसटी रिफॉर्म अर्थव्यवस्था को नई गति देंगे. क्रयशक्ति बढ़ने से आम ग्राहक उल्लास और उमंग से पर्व-त्योहार मनाएगा. बाजार में मजबूती आने से खपत और उत्पादन बढ़ने का सकारात्मक असर रोजगार पर पड़ेगा. उन्होंने व्यापक जनहित में जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया.

Advertisements
Advertisement