छत्तीसगढ़ की राजनीति में सोशल मीडिया अब सबसे बड़ा अखाड़ा बन गया है। बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार वीडियो और पोस्ट शेयर करना शुरू कर दिया है।
इन पोस्ट में दोनों नेताओं के कार्यकाल और बयानों को लेकर व्यंग्य किया गया है। बीजेपी का दावा है कि जनता अब कांग्रेस की कथनी और करनी का फर्क साफ देख रही है। बीजेपी आईटी सेल की ओर से जारी एक वीडियो में भूपेश बघेल को किसानों और युवाओं से किए वादों पर घेरा गया है।
दीपक बैज का कार्टून
वहीं, दीपक बैज के बयानों पर कार्टून बनाकर उन पर टिप्पणी की गई। दीपक बैज का कार्टून बीजेपी की आईटी सेल ने जारी किया है। उसमें कांग्रेस के प्रदेश के नेताओं के अलावा राष्ट्रीय नेताओं का नाम भी लिखा है।
अब पढ़िए कांग्रेस-बीजेपी नेताओं ने क्या कहा ?
बीजेपी आईटी सेल के पोस्ट पर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ने पलटवार कर कहा कि, भाजपा जो राजनीति में शुचिता का पाठ पढ़ाती है, उसकी पोल खुल गई है। भाजपा की आईटी सेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के परिजनों के खिलाफ अपमानित जनक पोस्ट और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही है।
इस मामले में कांग्रेस जल्द एफआईआर कराएगी। अब देखना यह है, कि भाजपा शासन में कानून सहयोग करता है, कि नहीं। जिस तरह से बीजेपी के नेताओं की शिकायत पर एफआईआर हुई, उसी तरह से कांग्रेस की शिकायत पर एफआईआर होनी चाहिए।
प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब- सुशील
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष कांग्रेस सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है। सरकार पूरी तरीके से लचर है। यही वजह है कि अपराधों की संख्या बढ़ रही है नशे की पार्टी हो यूथ पार्टी हो हत्या हो इन सबके पीछे सरकार की विफलताएं है। गृहमंत्री लाचार साबित हो रहे हैं। इसलिए इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। अपराधियों को सत्ता पक्ष का संरक्षण भी है।
कांग्रेस बेरोजगार, उनके पास कोई मुद्दा नहीं- चंद्राकर
बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस बेरोजगार है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस और क्षेत्रिय पार्टियों के कारण देश खतरे में है।