रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा हाई है. मेयर, अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशी दिन रात चुनाव प्रचार में जुटे हैं. निकाय चुनाव में कहीं कोई गुपचुप वाला चुनावी मैदान में है तो कहीं टेलर का काम करने वाला अपनी किस्मत आजमा रहा है. इस बीच रायगढ़ नगर निगम से बीजेपी ने एक चायवाले को अपना महापौर प्रत्याशी बनाकर सभी को चौंका दिया है.
डिप्टी सीएम और वित्तमंत्री ने ली चाय की चुस्की : सोमवार 3 जनवरी को प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा और वित्तमंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ दौरे पर रहे. यहां चुनावी प्रचार के दौरान दोनों मंत्रियों ने रायगढ़ निगम से बीजेपी महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय दुकान पर पहुंचे और चाय का आनंद लिया. पहले वित्तमंत्री ओपी चौधरी जीवर्धन के चाय दुकान पर पहुंचे. उनके जाने के बाद शाम को प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी उनकी दुकान पर पहुंचे और चाय की चुस्की लेते दिखाई दिये.
“चाय वाला भी बन सकता है महापौर” : वित्त मंत्री ओपी चौधरी जब चाय दुकान पर पहुंचे तो बीजेपी महापौर प्रत्याशी ने उन्हें अपने हाथों से चाय पिलाई. इस दौरान दुकान में ओपी चौधरी को देखकर आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान वित्त मंत्री ओपी तो वहां उनके साथ चाय भी बनाने लगे और लोगों के साथ चुनाव पर चर्चा की. उन्होंने इस लम्हे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में साधारण चाय वाला भी महापौर बन सकता है.
ये जीवर्धन चौहान जी की चाय दुकान है, जिनको भाजपा ने रायगढ़ नगर निगम से महापौर प्रत्याशी बनाया है. यह सब भाजपा में ही संभव है. गर्व है कि मैं भाजपा का सदस्य हूं. आज रायगढ़ नगर निगम चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान से उनके चाय ठेले में आत्मीय मुलाकात की और चाय बनाई, जिसका हम सब ने आनंद लिया. यह लोकतंत्र की असली पहचान है, जिसमें एक साधारण चाय वाला भी महापौर बन सकता है : ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़
कांग्रेस पार्टी पर बोला हमला : रायगढ़ से भाजपा के महापौर प्रत्याशी श्री जीवर्धन चौहान की 29 साल की राजनीति व चाय के ठेले से आत्मनिर्भरता की यात्रा एक प्रेरणा है. वे ईमानदारी और स्वाभिमान के साथ अपना जीवन जीते हैं. उनकी विनम्रता हम सभी के लिए आदर्श है. जीवर्धन चौहान से विकास का दौर तेज होगा.
कांग्रेस पार्टी के अंदर भगदड़ मची हुई है, जैसे डूबते जहाज में हलचल होती है. रायगढ़ में “चाय की सुनामी” में सब कुछ बह जाएगा. वैसे ही पूरे प्रदेश में कांग्रेस का हाल होने वाला है : ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़
बीजेपी को निकाय चुनाव में मिली बढ़त : रायगढ़ नगर निगम के 2 वार्डों में वोटिंग से पहले ही बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी निर्विरोध जीत चुके हैं. इसी तरह 23 अन्य वार्डों में कई बीजेपी पार्षद प्रत्याशियों को वॉकओवर मिल चुका है. बसना नगर पंचायत में तो बीजेपी के अध्यक्ष प्रत्याशी ही निर्विरोध जीत चुकी हैं. ऐसा ही हाल पूरे प्रदेश में इस बार देखने को मिल रहा है. कांग्रेस प्रत्याशियों ने नाम वापसी के चलते कहीं बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध जीत रहे तो कही उन्हें वाकओवर मिल रहा है.