धौलपुर: देश भर में चलाए जा रहे तिरंगा यात्रा अभियान के अंतर्गत धौलपुर जिले में भाजपा ने तिरंगा यात्रा का आयोजन जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत के नेतृत्व मे किया गया. तिरंगा यात्रा के मुख्य अतिथि तिरंगा यात्रा प्रभारी रामचरण बोहरा रहे. तिरंगा यात्रा गंगाबाई बगीची से बैंड बाजे के साथ शुरू होकर हरदेव नगर, जगन टॉकीज, लाल बाजार, संतर रोड, बस स्टैंड होकर यात्रा धौलपुर के गांधी पार्क में समाप्त हुई.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह केवल एक रैली नहीं है. राष्ट्र प्रेम का प्रतीक है देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने सिंदूर ऑपरेशन मिशन के तहत भारत पड़ोसी देश को करारा जवाब दिया है. यह यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है इस यात्रा के माध्यम से युवाओं ने देश प्रेम का अखंड संदेश दिया है. तिरंगा हमारे भारत की आन बान शान है. हमारे देश की सेना पूरी मुस्तैदी से हर पल पड़ोसी देश के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार है भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने सेना को बहुत ही सशक्त किया है.
आज हमारी सेना के पास अत्याधुनिक हथियार है. प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित चेची ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश का युवा तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश प्रेम की भावना में ओतप्रोत है युवाओं का उत्साह देखने लायक है. तिरंगा के सम्मान में सैनिकों द्वारा दिए गए बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता.
भरतपुर संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने कहा कि 15 अगस्त को शाम के समय झंडे को उतार कर संभाल कर घर पर रखें, फिर 16 अगस्त से हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जाएगा. जिसके माध्यम से हर घर पर तिरंगा लगाया जाएगा. कार्यक्रम को पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत सहित अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा एवं जलपान कराकर स्वागत किया गया इस दौरान करौली धौलपुर लोकसभा प्रत्याशी इंदु देवी, धौलपुर विधानसभा प्रत्याशी डॉ शिवचरण कुशवाहा, बाड़ी विधानसभा प्रत्याशी गिर्राज सिंह मलिंगा, राजाखेड़ा विधानसभा प्रत्याशी नीरजा शर्मा, बसेड़ी विधानसभा प्रत्याशी सुखराम कोली, पूर्व जिला प्रमुख रामवती देवी जाटव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशंभर दयाल शर्मा, आशीष मिश्रा, तिरंगा यात्रा धौलपुर विधानसभा प्रभारी रामकुमार गर्ग सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.