भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने वक्फ संशोधन बिल को गिनाई खुबिया, तौकीर रजा पर साधा निशाना

बरेली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को बरेली के रामपुर गार्डन स्थित अपने आवास पर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने वक्फ संशोधन बिल के विभिन्न पहलुओं, इसके लाभों, और इससे संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही, उन्होंने विपक्ष और कुछ मुस्लिम नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए.

Advertisement

 

तौकीर रज़ा माहौल बिगाड़ना चाहते है

 

राजेश अग्रवाल ने कहा कि तौकीर रज़ा माहौल बिगाड़ना चाहते है. तौकीर ने 2010 में बरेली में दंगा करवाया था. जिसमें पूरा शहर जल रहा था. अब वक्फ संशोधन बिल को लेकर भी तौकीर मुसलमानों को गुमराह कर रहे है. 2010 में जब दंगा हुआ था तो तौकीर की जमानत लेने वाले भी हमारे ही पार्टी के लोग थे. उन्होंने कहा कि जब हमारी ही आस्तीन में ऐसे लोग है तो क्या कर सकते है. लेकिन मैं ऐसे लोगों से यही कहना चाहता हु कि वो अब लोगो को भड़काना बंद करे.

 

वक्फ संशोधन बिल

 

राजेश अग्रवाल ने वक्फ संशोधन बिल को गरीब मुसलमानों के लिए एक क्रांतिकारी कदम करार दिया. उन्होंने बताया कि यह बिल वक्फ संपत्तियों के सही उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए लाया गया है, जो पहले दुरुपयोग का शिकार हो रही थीं। राजेश अग्रवाल ने कहा कि वक्फ संपत्ति मूल रूप से अल्लाह के नाम पर गरीबों की मदद और समाज के कल्याण के लिए बनाई गई थी, लेकिन समय के साथ इसका गलत इस्तेमाल हुआ. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि 2013 में कांग्रेस द्वारा यह बिल नहीं लाया गया होता, तो इसे फिर से लाने की जरूरत नहीं पड़ती.

 

राजेश अग्रवाल ने दावा किया कि यह बिल राज्यसभा से भी पास हो जाएगा, भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हों। उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में यह बिल सफलतापूर्वक पारित होगा.” उनका मानना है कि इस बिल के माध्यम से वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग सुनिश्चित होगा, जिससे गरीब और शोषित वर्ग, विशेष रूप से युवा और बच्चे, लाभान्वित होंगे.

 

गंगा-यमुनी तहजीब की बात करते हो तो पीठ में छुरा क्यों भोंकते हो

 

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने गंगा-यमुनी तहजीब की बात करने वालों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ मुस्लिम नेता और विपक्षी दल गंगा-यमुनी तहजीब की बात तो करते हैं, लेकिन उनके कृत्य इसके विपरीत हैं. अग्रवाल ने सवाल उठाया, “आप गंगा-यमुनी तहजीब की बात करते हो, लेकिन पीठ में छुरा क्यों भोंकते हो? जबकि भाजपा सबको साथ लेकर चलती है.”

 

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि सभी को समान रूप से विकास के अवसर प्रदान करने पर विश्वास करती है. अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य सबको साथ लेकर चलना है, लेकिन कुछ तत्व जानबूझकर समाज में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं.

 

राजेश अग्रवाल ने वक्फ संपत्ति को लेकर कहा कि वक्फ की संपत्ति अल्लाह के नाम पर दी जाती है. इसमें सरकारी जमीन नहीं दी जाती है. इसका मकसद था कि ये संपत्तियां शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सामाजिक कल्याणकारी कार्यों में इस्तेमाल हों. लेकिन उन्होंने दुख जताया कि इन संपत्तियों का दुरुपयोग हुआ है, जिसके कारण अब सुधार की जरूरत पड़ गई है.

उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग न होने से न केवल गरीब मुसलमानों को नुकसान हुआ, बल्कि.मुस्लिम समुदाय की आस्था और विश्वास भी प्रभावित हुआ. राजेश अग्रवाल ने यह भी जोड़ा कि वक्फ संशोधन बिल इस दुरुपयोग को रोकने और संपत्तियों को उनके मूल उद्देश्य के लिए इस्तेमाल करने का एक प्रयास है.

इसका मिस यूज हो रहा था

उन्होंने बताया कि 29 हजार एकड़ जमीन और 2 लाख करोड़ की संपत्ति को तुष्टिकरण की नीति के तहत 100 साल की लीज पर बेच दिया गया, जो कि एक गंभीर अपराध है. राजेश अग्रवाल ने कहा कि अगर इसका सही उपयोग होता, तो आज इस बिल की आवश्यकता नहीं पड़ती.

उन्होंने यह भी बताया कि वक्फ के नाम पर कितनी लूट और भ्रष्टाचार हुआ है, जिसने गरीब और शोषित वर्ग को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। राजेश अग्रवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने इस दुरुपयोग को रोकने के लिए कदम उठाए हैं और वक्फ संशोधन बिल इसका हिस्सा है.

क्योंकी शिक्षा कम है

राजेश अग्रवाल ने कहा कि मुस्लिम समुदाय में शिक्षा की कमी है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में मुस्लिम समुदाय को शिक्षा से वंचित रखा, जिससे वे विकास की मुख्यधारा से बाहर रहे। इसके विपरीत, उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी समुदायों, जिसमें मुसलमान भी शामिल हैं, को शिक्षा और रोजगार के समान अवसर प्रदान किए हैं.

 

उन्होंने यह भी बताया कि आज मुसलमान आईएएस, सिविल सर्विस और अन्य क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, जो भाजपा की नीतियों की सफलता को दर्शाता है. सच परेशान तो हो सकता है. सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता

 

राजेश अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष और कुछ नेताओं द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियां सच को परेशान कर सकती हैं, लेकिन सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता. उनका मानना है कि वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने वाले लोग केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए ऐसा कर रहे हैं, लेकिन समय के साथ सच्चाई सामने आएगी और लोग इस बिल के लाभ को समझेंगे.

 

हिंदुस्तान में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित

उन्होंने कहा कि विश्व में कहीं भी मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित है तो वो भारत में है। राजेश अग्रवाल ने दावा किया कि भारत वह देश है जहां मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां सभी समुदायों के लिए समान हैं और मुसलमानों को भी अन्य समुदायों की तरह सुरक्षा और विकास के समान अवसर मिल रहे हैं। फिर भी कुछ लोग भारत में पाकिस्तान और फिलिस्तीन के नारे लगाते हैं, जो देश की एकता और अखंडता के खिलाफ है. राजेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य सभी को साथ लेकर चलना है और किसी भी समुदाय को अलग-थलग नहीं करना.

उन्होंने अपील की कि मुसलमानों के बड़े रहनुमा समाज को बांटने की बजाय एकता और भाईचारे का संदेश दें. कुछ नेता जानबूझकर आग लगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन भाजपा इसके खिलाफ कदम उठा रही है.

 

विपक्षी दल कर रहे है गुमराह

राजेश अग्रवाल ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वे वक्फ संशोधन बिल को लेकर जानबूझकर भ्रांतियां फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल केवल राजनीतिक लाभ के लिए मुस्लिम समुदाय को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए मुसलमानों के लिए क्या किया, जबकि भाजपा ने हर क्षेत्र में उनके विकास के लिए काम किया है.

 

विरोध के लिए विरोध करना

राजेश अग्रवाल ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि इसकी वजह से वह इतनी गिर गई है कि वह अब विरोध के लिए विरोध करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी मुस्लिम समुदाय के हित में ठोस कदम नहीं उठाए, बल्कि केवल वोट पाने के लिए उन्हें गुमराह किया। इसके विपरीत, भाजपा ने समुदाय के विकास और कल्याण के लिए काम किया है.

Advertisements