मध्य प्रदेश में केंद्रीय बजट की ब्रांडिंग करेगी भाजपा, ड्यूटी पर रहेंगे सांसद, विधायक और मंत्री

बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश में बजट की ब्रांडिंग को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी सक्रिय है. प्रदेश में केंद्रीय बजट की ब्रांडिंग को लेकर प्रदेश संगठन की ओर प्रदेश के सभी सांसदों, विधायक और पार्टी के बड़े नेताओं को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में केंद्रीय बजट की ब्रांडिंग के लिए भेजे जाएंगे.

माना जा रहा है केंद्रीय बजट पर मिले नेगेटिव फीडबैक के बाद प्रदेश बीजेपी संगठन ने प्रत्येक जिले में पार्टी प्रबुद्ध जनों के बीच सांसदों, विधायकों और मंत्रियों के जरिए केंद्रीय बजट की ब्रांडिंग करने का फैसला किया है, ताकि बजट की लॉन्ग टर्म पॉलिसी को लोगों को बताई जा सके.

प्रत्येक जिले में तीन दिन ब्रांडिंग करेगी बीजेपी

बजट ब्रांडिंग का यह दौर 3 दिन चलेगा. प्रदेश भर में हर जिले में तीन दिन इस अभियान के तहत पार्टी के सांसद विधायक और मंत्री प्रबुद्ध जनों की बैठक लेंगे, व्यापारी संगठनों के बीच चर्चा करेंगे और आम नागरिकों को भी इसमें शामिल किया जाएगा, ताकि बजट की खूबियां उन्हें बताई जा सके. मकसद क्षेत्रीय स्तर से ऊपर उठकर सोचने के लिए प्रेरित करना है.

Advertisements
Advertisement