उपचुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी,765 मतों से राजाबेटी बघेल विजयी, निर्दलीय प्रत्याशी को 306 मतों से दी शिकस्त

धौलपुर : जिले  में नगर परिषद के वार्ड 53  पर उपचुनाव रविवार को सम्पन्न हुए.जिसमें सोमवार को मतगणना में भाजपा प्रत्याशी राजाबेटी बघेल ने जीत हासिल की.उनकी इस जीत से भाजपाईयों में उत्साह का माहौल व्याप्त है.उल्लेखनीय है कि वार्ड 53 के पार्षद की असमय मृत्यु होने के बाद से निकाय की एक सीट रिक्त चल रही थी.

Advertisement1

 

जिसे लेकर उपचुनावों की तारीख की घोषणा पूर्व में की गई थी। इस सीट पर भाजपा की ओर से प्रत्याशी राजाबेटी बघेल,निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में फिरदोस खान में आमने सामने की सीधी टक्कर थी.

 

जिसमें 306 मतों के  अंतराल से भाजपा प्रत्याशी राजाबेटी बघेल ने जीत हासिल की है.लेकिन भाजपा प्रत्याशी राजाबेटी बघेल की साफ छवि व समर्थकों की बढ़ती संख्या के आगे फिरदोस खान को उपचुनावों में हार मिली। वार्ड 53 में 2117 की पोलिंग पर कुल 1241 मत पड़े। जिसमें से 765 मत अकेले भाजपा प्रत्याशी राजाबेटी बघेल को मिले व निर्दलीय प्रत्याशी फिरदोस खान को 459 मत के साथ संतुष्ट रहना पड़ा.

 

राजाबेटी बघेल को निर्दलीय प्रत्याशी से कुल 306 मत अधिक प्राप्त हुए है.उनकी इस जीत से बीजेपी जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर ने बताया कि यह जीत जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का विकास मॉडल पर जनता ने विश्वास जता कर विकास मॉडल पर मोहर लगा दी है। पाराशर ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी बघेल का परिवार काफी समय से बीजेपी से जुड़ा है.

 

पूर्व में भी परिवार के अन्य सदस्य बीजेपी की टिकट पर पार्षद रह चुके है। इस परिवार ने शुरु से भाजपा के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है। जिसका फलस्वरुप परिणाम राजाबेटी बघेल को जीत के रुप में प्राप्त हुआ है.उपचुनाव में जीत के बाद शहरभर में भाजपाइयों मे उत्साह का माहौल है.‎

Advertisements
Advertisement