डोंगरगढ़ में बीजेपी ने मारी बाजी, अध्यक्ष पद पर रमन डोंगरे की जीत वही वार्डो में यह रहा समीकरण

राजनांदगांव: जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद में जहां 24 वार्ड आते हैं जहां बीते दिन हुए नगरीय निकाय चुनाव में सभी 24 वार्डों के लिए पार्षद सहित नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुए थे। जिसकी मतगणना आज पुराने नेहरू कॉलेज में संपन्न हुई. अधिकांश वार्डो में पार्षद पद के लिए मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों के बीच सीधा रहा तो वही कुछ वार्डों में निर्दलीयों ने भी अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज कराई और जीत दर्ज की है। 24 वार्डन वाले डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद के घोषित परिणाम कुछ इस तरह रहे :

Advertisement

अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त: रमन डोंगरे (BJP) लगभग 7000 वोट से

वार्ड नंबर 1: शारदा यादव बीजेपी
वार्ड नंबर 2: देवेंद्र साखरे(BJP)
वार्ड नंबर 3: विनायक राव अन्ना कांग्रेस
वार्ड नंबर 4: डीकेश राव (BJP)
वार्ड नंबर 5: प्रीति चमन समुद्रे निर्दलीय
वार्ड नंबर 6: रतन कोसे बीजेपी
वार्ड नंबर 7: भूपेंद्र मरकाम बीजेपी
वार्ड नंबर 8: राजेंद्र राजा सेन निर्दलीय
वार्ड नंबर 9: किशोर अंबादे कांग्रेस
वार्ड नंबर 10: मुकेश सहारे कांग्रेस
वार्ड नंबर 11: उमा महेश वर्मा (BJP)
वार्ड नंबर 12: दीपाली हरीश भंडारी (Congress)
वार्ड नंबर 13: अमित छाबड़ा निर्दलीय
वार्ड नंबर 14: शिवांगी साखरे बीजेपी
वार्ड नंबर 15: देवेश मनोज साहू कांग्रेस
वार्ड नंबर 16: अनीश निर्मलकर बीजेपी
वार्ड नंबर 17: संजय श्रीवास्तव निर्दलीय
वार्ड नंबर 18: रेखा राघोरते बीजेपी
वार्ड नंबर 19: अमित जैन बीजेपी
वार्ड नंबर 20: हरीश मोटघरे बीजेपी
वार्ड नंबर 21:मेनका कंडरा बीजेपी
वार्ड नंबर 22: राहुल यादव कांग्रेस
वार्ड नंबर 23: सुमित ताम्रकार बीजेपी
वार्ड नंबर 24: बबीता मलागर बीजेपी

Advertisements