भाजपा कार्यकर्ता को दूल्हे की कार ने मारी टक्कर, बालोद से रिश्तेदार को छोड़ने जा रहे थे, अंबागढ़ चौकी मार्ग पर हादसा, इलाज के दौरान मौत

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भाजपा कार्यकर्ता को दूल्हे की गाड़ी ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल कार्यकर्ता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Advertisement

दरअसल, डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम रेंगाडबरी निवासी भाजपा कार्यकर्ता डोमेन्द्र निषाद (25 वर्ष) शुक्रवार को अपने रिश्तेदार को छोड़ने मोहला गया था। लौटते समय अंबागढ़ चौकी मार्ग पर ग्राम आड़ेझर के पास उनकी बाइक की टक्कर एक दूल्हे की कार से हो गई।

इलाज के दौरान राजनांदगांव में हो गई मौत

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए डोमेंद्र निषाद को तत्काल इलाज के लिए राजनांदगांव अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। इसके बाद शनिवार को राजनांदगांव में पोस्टमार्टम के बाद दोपहर 3 बजे शव उसके गृहग्राम भेजा गया। जहां ग्रामीणों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था डोमेंद्र डौंडीलोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने बताया कि डोमेंद्र निषाद की असमय मौत से भाजपा परिवार में शोक की लहर है। डोमेंद्र पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं में से एक था, जो गांव और क्षेत्र के मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखता था। उनके जाने से युवाओं में गहरा दुख और मायूसी है। बहुत कम उम्र में निधन होने से न केवल परिवार, बल्कि पूरा गांव शोक में डूबा है।

Advertisements