सुलतानपुर : एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 56 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपाइयों ने शहर के सुपर मार्केट स्थित दीनदयाल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके पावन स्मृतियों को नमन करते हुए उनके दिखाए गए पदचिन्हों व आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।मंगलवार को पार्टी ने जिले के 372 शक्ति केन्द्रों व 1991बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई.
इस दौरान लोगों ने नकद , नमो एप, क्यू आर कोड व अन्य माध्यमों से समर्पण राशि दी.नगर में अध्यक्ष रीना जायसवाल के संयोजन में सुपर मार्केट में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का कल्याण व विकास दीनदयाल उपाध्याय का सपना था.
आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार उनके सपनों को साकार कर रही है। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में गरीबों,वंचितों को विभिन्न जन- कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सशक्त बनाने का काम किया है.पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा, पंडित जी अंत्योदय की बात करने वाले ज्योतिपुंज थे.
उनके विचार- दर्शन विकसित भारत के रोडमैप का मूल मंत्र भी है।संचालन नगर महामंत्री प्रवीण मिश्रा ने किया।इस मौके पर जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, इन्द्रदेव मिश्रा,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,डॉ राम चरित पाण्डे, विनोद कुमार पांडेय, शंकर दयाल अग्रहरि,अरविंद यादव, सौरभ पाण्डेय, अंकित अग्रहरि,प्रदीप बरनवाल,आशीष मिश्रा महाकाल, आत्मजीत सिंह टीटू, रेनू सिंह, मंजू तिवारी, बृजेश वर्मा, आदि मौजूद थे.