आरा में वोटर अधिकार यात्रा में BJP कार्यकर्ताओं ने दिखाया काला झंडा, मिलने पहुंच गए राहुल गांधी

बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान शनिवार को आरा में बड़ा राजनीतिक हंगामा देखने मिला. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादल का काफिला आरा से गुजर रहा था. उसी समय रमना रोड स्थित ग्रैंड होटल के पास भारतीय जनता युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ता राहुल गांधी को काला झंडा दिखाने लगे और नारेबाजी करने लगे.

जिला युवा अध्यक्ष विभु जैन और महामंत्री आदित्य सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे. उनका आरोप था कि कांग्रेस की सभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है, जो बेहद शर्मनाक है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने वॉर्निंग दी कि जब तक राहुल गांधी माफी नहीं मांगते, उनका इसी तरह से विरोध जारी रहेगा.

एएनआई न्यूज के अनुसार राहुल गांधी का काफिला जब गुजर रहा था. भाजपा के कार्यकर्ता उनका विरोध कर रहे थे. इस नारेबाजी के बीच राहुल गांधी ने काफिला रोक लिया और फिर भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने करीब बुलवाया और उनसे बात की.

वोट चोरी के आरोप पर बरसे राहुल गांधी

बाद में आरा में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए केंद्र की एनडीए सरकार की आलोचना की और भाजपा, आरएसएस और चुनाव आयोग पर देश में ‘वोट चोरी’ में लिप्त होने का आरोप लगाया.

आरा में कांग्रेस की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण “देश के संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला” है. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से पूछा कि बिहार में एक घर में 947 मतदाता कैसे रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया, “भाजपा, आरएसएस और चुनाव आयोग देश में वोट चोरी में लिप्त हैं.”

उन्होंने कहा कि बिहार से शुरू हुई मतदाता अधिकार यात्रा “वोटों की चोरी के खिलाफ एक देशव्यापी आंदोलन” बन जाएगी।’बिहार में भाजपा को ऐसा नहीं करने देंगे.’

वोट चोरी से चुनाव जीतने का लगाया आरोप

राहुल गांधी ने कहा, “एनडीए सरकार महाराष्ट्र और देश के अन्य हिस्सों में वोट चुराने में सफल रही, लेकिन हम भाजपा और चुनाव आयोग को बिहार में एक भी वोट नहीं चुराने देंगे.” उन्होंने आरोप लगाया, “मतदान दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं का अधिकार है, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार चुनाव जीतने के लिए वोट चुराती है.”

उन्होंने कहा कि मतदान के अधिकार की गारंटी भारत के संविधान ने दी है। हाथ में संविधान की एक प्रति लिए हुए उन्होंने भाजपा पर “लोगों से उनके वोट के अधिकार को छीनकर उस पर हमला करने” का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया, “हम भाजपा को देश के किसी अन्य हिस्से में वोट चोरी करने की अनुमति नहीं देंगे. अब लोग भाजपा नेताओं को ‘वोट चोर’ कहने लगे हैं.”

Advertisements
Advertisement