लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर हंगामा किया. महिला कार्यकर्ता कलक्ट्रेट के पास स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय में घुस गईं. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शन बने रहे.
दरअसल, बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र भाषा बोले जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. कांग्रेस के विरोध में भाजपाई प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को लखीमपुर खीरी में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
नेताओं की तस्वीरें उतार फेंकी
भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता शहीद नसीरुद्दीन मैदान में एकत्रित हुईं। यहां से नारेबाजी करते हुए कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कुर्सियां तोड़ डाली. गांधी परिवार के नेताओं के पोस्टर और तस्वीरें उतारकर फेंक दिया. इतना ही नहीं, कार्यालय में टंगी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर को भी उतारकर नीचे गिरा दिया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर टमाटर फेंककर गुस्सा जाहिर किया. खास बात यह रही कि पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ होती रही. घटनाक्रम के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें भाजपा का झंडा लिए महिला कार्यकर्या तोड़फोड़ करती दिख रही हैं.