Election 2025: पंचायत चुनाव में BJP का खुला खाता, नक्सल इलाके की 5 पंचायतों में निर्विरोध सरपंच बने, पार्टी में जश्न

Panchayat Election 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की वोटिंग के पहले ही बीजेपी का खाता खुल गया है. प्रदेश के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले की 5 पंचायतों में निर्विरोध सरपंच बने हैं. ये सभी बीजेपी समर्थित हैं. इनके सरपंच बनते ही बीजेपी में जश्न का माहौल है.

Advertisement

चल रहा है प्रचार

दरअसल प्रदेश में तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत होगा. इसके लिए नामांकन और नाम वापसी लेकर सारी प्रक्रियाएं पूरी हो गई हैं.अब जोरों पर प्रचार चल रहा है. 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को सरपंच, पंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.

इन गांवों के निर्विरोध सरपंच

ग्राम पंचायत नेलगोड़ा से सुखराम लेकामी,बुदपदर से घासीराम कश्यप,चेरपाल से मुनी बाई कश्यप,कारली 2 से रीना कश्यप और हारला से शक्ति बेरला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए. ये सभी गांव नक्सल प्रभावित गांव हैं. विधायक चैतराम अटामी और भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने सभी निर्विरोध बने सरपंचों को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी.

 

Advertisements