कर्नाटक: कर्नाटक के बेलगावी में हो रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक विवादों में घिर गई है। बैठक के लिए लगाए गए बैनर पोस्टरों में भारत का गलत नक्शा दिखाया गया है, जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और अक्साई चिन को भारत का हिस्सा नहीं दर्शाया गया. इस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
कर्नाटक भाजपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस ने भारत की संप्रभुता का अपमान किया है. भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जानबूझकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और अक्साई चिन को भारत के नक्शे से गायब किया है, और इससे पहले भी कांग्रेस ने इस तरह की गलतियां की हैं. भाजपा ने यह भी सवाल उठाया कि क्या यह जानबूझकर हो रहा है या किसी व्यवस्थित भारत विरोध का हिस्सा है.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 26-27 दिसंबर को बेलगावी में हो रही है, जिसमें पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी शामिल होंगे.