भाजपा का चुनाव प्रचार युद्ध स्तर पर तेज, सोशल मिडिया के साथ ही घर-घर कर रहे जनसंपर्क, सोशल मीडिया बना प्रचार का अहम हिस्सा

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा नगरपालिका चुनाव के लिए मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनाव प्रचार युद्ध स्तर पर तेज कर दिया है. एक ओर इस चुनाव में सोशल मीडिया प्रचार का सबसे बड़ा हथियार बना है. जिसमे अध्यक्ष प्रत्याशी डिजिटल माध्यम से मतदाताओं तक पहुंच बना रहे हैं. तो वही दूसरी ओर प्रत्यासी चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर-बैनर, सभाओं और घर-घर संपर्क कर लोगो तक पहुंच बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Advertisement

 

इसी कड़ी में आज वार्ड क्रमांक 5 में आज भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी रितेश फरमानिया की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया, साथ ही वार्डवासियों से घर घर जनसंपर्क किया इस अवसर पर वार्ड प्रत्याशी शरद गुप्ता, जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, मंडल महामंत्री अरुण तिवारी समेत कई नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

 

कार्यालय के उद्घाटन के बाद मतदाताओं के साथ बैठक में रितेश फरमानिया ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने आवास योजना, शौचालय निर्माण, महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाले 1000 रुपये, मुफ्त राशन, 5 लाख तक के निःशुल्क इलाज और मुफ्त गैस सिलेंडर जैसी योजनाओं का उल्लेख भी किया. भाजपा प्रत्यासी रितेश फरमानिया ने भ्रष्टाचार मुक्त नगर पंचायत बनाने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी.

 

 

Advertisements