Vayam Bharat

गौरेला पेंड्रा मरवाही में भाजपा का चुनाव संपन्न, लालजी यादव पर संगठन की बड़ी जिम्मेदारी

 

Advertisement

गौरेला पेंड्रा मरवाही: भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही का चुनाव संपन्न हुआ. बैठक का शुभारभं भारत माता,डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवम् पं. दीनदयाल उपाध्याय के तेलचित्र पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. निवृतमान जिला महामंत्री लालजी यादव को सर्वसम्मति से भाजपा का जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया.

जिला चुनाव अधिकारी, पूर्व सांसद लखनलाल साहू एवम् जिला पर्यवेक्षक शंकरलाल अग्रवाल की उपस्थिति में चुनाव सम्पन्न हुआ.जिला भाजपा अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश प्रतिनिधि का चुनाव भी किया गया जिसमें निवृतमान जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर को प्रदेश प्रतिनिधि निर्वाचित किया गया. इस चुनाव प्रक्रिया के के जिला भाजपा.सभी मण्डलो के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, कार्यकर्ता उपस्थित थे. चुनाव के उपरांत कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के जुलूस निकाला और आतिशबाजी की गई.

वही लाल जी यादव इसके पहले जिला महामंत्री रह चुके है, आज जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्होंने आगे संगठन हित में बेहतर काम करने का भरोसा जताया

वहीं पूर्व सांसद लखनलाल साहू ने इस दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक संगठनात्मक पार्टी है और संगठन पर्व के दौरान गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में जिला अध्यक्ष के रूप में लालजी यादव को सर्व सम्मति से निर्वाचित किया गया है, और जिले में जिला अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंप गई है.

Advertisements