अमेठी : दिल्ली विधानसभा चुनाव और अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल शुरू हो गया है.जगह जगह भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दे रहे है.इसी कड़ी में अमेठी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने इस ऐतिहासिक जीत का उत्सव धूमधाम से मनाया.
अमेठी : उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष और भाजपा नेता महेश सोनी के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. व्यापार मंडल के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर योगी मोदी जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए. जिससे माहौल ऊर्जा और जोश से भर गया. इस अवसर पर संदीप अग्रहरि, हिमांशु कसौधन, दीपक अग्रहरि, चित्रांशु जायसवाल, मोनू वैश्य, मोनू सोनी, अरुण सरोज, रमेश राव, अखिलेश सोनी, कमल अग्रहरि सहित कई व्यापारी और भाजपा समर्थक मौजूद रहे.
सभी ने भाजपा की इस जीत को देश की जनता का समर्थन बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश तेजी से प्रगति कर रहा है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत भाजपा की मजबूत नीतियों और विकास के प्रति समर्पण का प्रमाण है.आने वाले चुनावों में भी पार्टी इसी तरह विजय पताका फहराएगी.