मुरैना: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत और आम आदमी पार्टी की करारी हार को लेकर मुरैना में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जश्न मनाया गया.
मिठाई बाँटकर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की एवं ढोल नगाड़ों पर नाचते दिखाई दिए बीजेपी के पदाधिकारी.
गौरतलब है कि दिल्ली में दो दशक से अधिक समय से भारतीय जनता पार्टी विपक्ष की भूमिका में दिखाई दे रही थी. परंतु 2025 के विधानसभा चुनाव के आज आये परिणाम में भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी को करारी शिकायत दी है.
जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश कुशवाहा के नेतृत्व में आज मुरैना शहर की मुख्य बाजार में स्थित हनुमान चौराहे पर मिठाई बाँटकर जश्न मनाया गया.
इसके साथ ढोल नगाड़ों पर थिरकते दिखाई दिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी कार्यक्रम में मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी, जिला अध्यक्ष कमलेश कुशवाहा युवा जिला अध्यक्ष समेत तमाम जिलेभर के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा “आपदा” की विदाई हुई है और अब बीजेपी दिल्ली को बदलने के लिए डबल इंजन की सरकार बनाकर काम करेगी.
माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मिली है दिल्ली में इस जीत को इतिहास में लिखा जाएगा, उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल समेत उनके तमाम मंत्रियों की भी करारी हार हुई है.
आज जश्न का दिन है इसीलिए भारतीय जनता पार्टी संपूर्ण देश में जश्न मना रही है.