मैहर में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शराब तस्करी में गिरफ्तार – कार से 8 पेटी बरामद

मैहर :  रामनगर थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते भाजयुमो कोठी मंडल अध्यक्ष सहित तीन को गिरफ्तार किया , मैहर जिला की रामनगर पुलिस ने आरोपियों से एक नेक्सॉन कार में छिपाकर लाई जा रही 8 पेटी अवैध शराब (72 लीटर) बरामद की गई है.

Advertisement1

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रीवा से देवराज नगर होते हुए रामनगर की ओर अवैध शराब की खेप लाई जा रही है. थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम तुरंत रवाना हुई.

 

भिटारी गांव के पास पुलिस ने नेक्सॉन कार (MP19 ZJ 7240) को रोका. कार में चार लोग सवार थे। तलाशी के दौरान वाहन से शराब की पेटियां बरामद हुईं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें भाजयुमो कोठी मंडल अध्यक्ष अभिनव गौतम 23, वर्ष रोहित पाल (20), राजेश गुप्ता (45) और ललित पाल (19) शामिल हैं. इनसे रामनगर में बेचने जा रहे थे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कुछ लोग सत्ता की आड़ में अवैध कारोबार कर रहे हैं.

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय ने शाम होते-होते अभिनव गौतम को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी पदाधिकारियों ने साफ किया है कि किसी भी स्तर पर अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्ति को संगठन में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

केस दर्ज, आगे की जांच जारी

रामनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और किस नेटवर्क के जरिए इसकी आपूर्ति की जा रही थी.
लोगों में चर्चा
स्थानीय लोगों का कहना है कि समाज के सामने आदर्श बनने वाले पदाधिकारी जब खुद कानून तोड़ते हैं, तो इससे जनता में गलत संदेश जाता है. यह मामला पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल का विषय बन गया है.

Advertisements
Advertisement