BJYM अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर अवैध संबंध का आरोप, चाचा बोले- परिवार बर्बाद, 18 मिनट का ऑडियो वायरल

छत्तीसगढ़ भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा पर पारिवारिक विवाद के चलते गंभीर आरोप लगा है। उनके चाचा रविकांत टिकरिहा ने एक शिकायती पत्र में राहुल पर अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

यह मामला बेमेतरा जिले के सिलहट गांव का है। आरोप है कि राहुल की वजह से चाचा का घर बर्बाद हो गया। पूरा परिवार बिखर गया। पत्र में रविकांत ने समाज के अध्यक्ष से राहुल पर कड़ी सामाजिक कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि राहुल के राजनीतिक रसूख के कारण पुलिस ने थाने में दर्ज शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है। वायरल होते ही यह पत्र सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

कई यूजर्स ने सवाल उठाए कि पार्टी ऐसे विवादित छवि वाले नेता को क्यों आगे बढ़ा रही है। कुछ ने लिखा कि भाजपा नैतिकता की कसौटी पर सवालों के घेरे में खड़ी हो गई है। कई लोग मांग कर रहे हैं कि राहुल को तुरंत पद से हटाया जाए, वरना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को इस्तीफा देना चाहिए।

राहुल टिकरिहा ने मीडिया से बनाई दूरी

भाजयुमो अध्यक्ष पर लगे आरोपों को लेकर दैनिक भास्कर टीम ने उनसे बात करने की कोशिश की। भाजयुमो अध्यक्ष ने इस मामले में अब तक अपना पक्ष नहीं रखा है। भाजयुमो अध्यक्ष के कुछ करीबियों ने बताया कि, मामला चार साल पुराना है।

इस मामले में कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है। ये मामला पहले भी राहुल टिकरिहा को बदनाम करने के लिए उठाया जा चुका है। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को कोर्ट के दस्तावेज दिए जा चुके है। इस मामले में जल्द भाजयुमो अध्यक्ष संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से प्रेस कॉन्फ्रेस लेकर अपना पक्ष रख सकते हैं।

भाजपा-भाजयुमो की तरफ से अधिकृत टिप्पणी नहीं

भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर लगे आरोपों पर अब तक अधिकृत टिप्पणी भाजपा और भाजयुमो की तरफ से नहीं हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर इन आरोपों पर यूजर्स ने तंज कसना शुरू कर दिया और नई बहस तेज हो गई है।

एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनकर राहुल ने परिवारवाद की नई परिभाषा गढ़ दी है। फिलहाल, लोग मामले की निष्पक्ष जांच और सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं, ताकि राजनीति की साख बची रहे।

18 दिन पहले राहुल बने है भाजयुमो अध्यक्ष

राहुल टिकरिहा को बीजेपी ने 18 दिन पहले भाजयुमो अध्यक्ष बनाया है। रवि भगत के सोशल मीडिया से मंत्री से सवाल पूछे जाने के बाद राहुल टिकरिहा को भाजयुमो की कमान सौंपी गई थी। राहुल के साथ बीजेपी ने संगठन में 47 नए पदाधिकारियों का नियुक्ति आदेश जारी किया था।

Advertisements
Advertisement