बिजनौर : चांदपुर में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को गुरुवार को लगभग एक बजे एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भाकियू के तहसील अध्यक्ष हरिराज सिंह के नेतृत्व में संगठन ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बकाया बिल पर बिना नोटिस काटे जा रहे कनेक्शन
संगठन ने मांग की कि बिजली के बकाया बिल के चलते उपभोक्ताओं के कनेक्शन बिना किसी पूर्व सूचना के न काटे जाएं. इसके साथ ही, बिलिंग में हो रही गड़बड़ियों को लेकर भी विरोध जताया गया. संगठन का कहना है कि गलत बिल जारी कर उपभोक्ताओं को परेशान न किया जाए, और यदि कोई बिल गलत बना है, तो उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए.
नए पोल लगाने और पुरानी लाइनें बदलने की मांग
भाकियू ने यह भी आग्रह किया कि बिजली के पोलों के बीच की दूरी को कम करने के लिए नए पोल लगाए जाएं, जिससे बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से हो सके. इसके अलावा, जर्जर लाइनों को बदलने की मांग भी संगठन ने की.
जूनियर इंजीनियर को हटाने की मांग
बागड़पुर बिजली घर के वर्तमान जूनियर इंजीनियर की भाषा और कार्यशैली को लेकर क्षेत्र के किसान नाराज हैं. संगठन का कहना है कि उनकी कार्यप्रणाली किसानों के हित में नहीं है, इसलिए उन्हें हटाकर किसी अन्य जेई की नियुक्ति की जाए.
संगठन के प्रमुख पदाधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर भाकियू के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें महिपाल सिंह, जसवंत सिंह नामधारी, रोहताश सिंह, कल्याण सिंह, लुधियान सिंह, सुभाष चौधरी और सचिन कुमार शामिल थे.