सफेद कार में काला धंधा : सिंगरौली पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा

सिंगरौली : जिले में लग्जरी कार से गांजे की तस्करी करने वाले दो तस्करों को बरगवां थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की कार को रोककर जांच की गई तो कार में आशीष कुमार बैस पिता अंसारी प्रसाद बैस 28 साल, अरविंद बैस पिता केशरी प्रसाद 26 साल दोनो निवासी बंधा सवार मिले.

Advertisement

पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार के अंदर 550 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला. पुलिस ने बताया कि कार चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी उज्जैनी निवासी राधेश्याम जायसवाल के पास से गांजा खरीद कर लाये थे.

पुलिस राधेश्याम की तलाश कर रही है लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला है. पुलिस ने कार नंबर एमपी 66 सी 9454 को जब्त कर लिया है. जब्त कार की कीमत सात लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी कब से गांजे की तस्करी कर रहे हैं और किन लोगों को बेचते थे.

रेत लोड दो ट्रैक्टर की जब्त वाहन चेकिंग के दौरान बरगवां पुलिस ने रेत लोड दो ट्रैक्टरों को भी जब्त किया है. वाहन चेकिंग के समय पुलिस को सूचना मिली कि गोंदवाली, भलुगढ़ में ट्रैक्टर नंबर यूपी 64 जेड 2298 और पचैर में बिना नंबर का एक ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत लोड करके जा रहा है. सूचना के बाद दो अलग-अलग पुलिस टीम भेजी गई, पुलिस टीमों ने अवैध रेत लोड दोनो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है.

एसपी मनीष खत्री एएसपी अभिषेक रंजन, एसडीओपी केके पांडेय के निर्देश पर की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी राकेश साह, शेषनारायण दुबे, विशेषर साकेत, विजय पटेल, संजय यादव, अरविंद यादव, कौशलेन्द्र सिंह शामिल थे.

Advertisements