काला त्रिपाल हटा, लेकिन मंदिर का ताला नहीं: बलिया में विरोध प्रदर्शन ने पकड़ा जोर”

 

Advertisement

यूपी : बलिया में शहर कोतवाली मवेशी अस्पताल रोड पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर खुली नई शराब की दुकान को हटाने का मामले के नया मोड़ आ गया है. क्षेत्र वासियों के द्वारा शराब की दुकान का लगातार विरोध जारी है और इस विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी अपना समर्थन दिया जिसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 17 अप्रैल को इस विरोध में शामिल होने की सूचना दी, जिसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे.

नतीजन आज सिटी मजिस्ट्रेट, आबकारी अधिकारी नगर , शहर कोतवाल समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और क्षेत्रवासियों से वार्ता कर अगले दिन शराब की दुकान हटाने का लिखित आश्वासन मिला. घुटने पर आई प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से तत्काकल काला त्रिपाल हटाने की शर्त रखी वही आश्वासन के बाद क्षेत्रवासियों ने भी प्रशासन के सामने अपनी शर्त रखी कि काला त्रिपाल आप के आश्वासन पर हटाया जाएगा.

लेकिन मंदिर का ताला नही खुलेगा इस दौरान आंदोलनकारी सिटी मजिस्ट्रेट के पैरों में गिर गए, वही मौके पर पहुंची प्रशासन को बड़ी चेतवानी दी कि अगर प्रशासन अपने वादे से मुखरती है तो इसी पंचमुखी हनुमान मंदिर के अंदर हम आत्मदाह करेंगे जिसकी जिम्मेदारी सिटी मजिस्ट्रेट, आबकारी अधिकारी और शहर कोतवाल की होगी.

आपको बता दे की सिटीमजिस्टेट के आश्वासन के बाद क्षेत्रवासियों ने मंदिर से काला त्रिपाल हटा दिया और जमकर भगवान हनुमान के जयकारे लगाए इस दौरान प्रशासन से वार्ता कर रहे कारियों ने कहा कि जब तक शराब की दुकान मंदिर के पास से नहीं हटाई जाती है तब तक मंदिर में ताला बंद रहेगा और जिस दिन शराब की दुकान हटाई जाएगी उस दिन क्षेत्रवासी दिवाली मनाएंगे अन्यथा आगे जो भी होगा उसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा. इस दौरान सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे और प्रशासन के फैसले का चेतावनी के साथ स्वागत किया. 

Advertisements