मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक काले हिरण का शव मिला है. शव पर कई जगह चोट के निशान मौजूद हैं. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि इस हिरण का शिकार हुआ है या फिर इसकी प्राकृतिक मौत हुई है. फिलहाल वन विभाग की टीम ने काले हिरण का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजधानी के वेटनरी हॉस्पिटल में रखवा दिया है. मामला भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र का है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस हिरण की मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
डीएफओ लोकप्रिय भारती ने इस हिरण की पहचान कृष्ण मर्ग के रूप में की है. उन्होंने कहा कि इसे ब्लैक बक या काला हिरण भी कहा जाता है. यह हिरण बरखेड़ा सालन गांव के पास एक खेत में मिला है. यह इलाका वन क्षेत्र नहीं है. खेत में काले हिरण के शव को देखकर किसान ने ही वन विभाग को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. डीएफओ ने इस हिरण के शिकार की आंशका से इंकार नहीं किया. कहा कि बुलेट मार्क के बारे में अभी ठीक ठीक नहीं कहा जा सकता.
शिकार होने की भी आशंका
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सबकुछ क्लियर हो सकेगा. डीएफओ लोकप्रिय भारती के मुताबिक हिरण के शव पर चोट के कई निशान हैं. यह चोट शिकार की वजह से आए हैं या फिर गिरने से, यह अभी नहीं कहा जा सकता. इसलिए वन विभाग की टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद हिरण का वाइल्डलाइफ मैन्युअल के मुताबिक अंतिम संस्कार कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि अक्सर काले हिरण शिकार लोग तस्करी के लिए करते हैं.
बिश्नोई समाज का पूज्य है काला हिरण
काले हिरण को बिश्नोई समाज पूज्य मानता है. इस समाज में काले हिरण को माताएं अपना दूध पिलाने से भी नहीं हिचकती. काले हिरण के शिकार की वजह से ही इस समय बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और देश के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच दुश्मनी चल रही है. लॉरेंस कई बार सलमान खान की हत्या की कोशिशें भी कर चुका है. हालांकि वह अब तक बचते रहे हैं. हाल ही में लॉरेंस ने अपने शूटरों के जरिए सलमान के करीबी और महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कराई थी.