Vayam Bharat

बलौदाबाजार ब्लैकमेलिंग केस का मास्टर माइंड शिरीष पांडे गिरफ्तार, हो सकते हैं बड़े खुलासे

बलौदाबाजार: सिटी कोतवाली पुलिस ने बलौदाबाजार ब्लैकमेलिंग केस के मास्टर माइंड शिरीष पांडे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शिरिष पांडे को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है. पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा का विधायक प्रतिनिधि शिरीष पांडे कई दिनों से फरार चल रहा था.

Advertisement

शिरीष पांडे रायपुर से गिरफ्तार: बलौदाबाजार ब्लैकमेलिंग केस के मास्टर माइंड शिरीष पांडे की गिरफ्तारी की पुष्टि सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने की है. अजय झा से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने रायपुर से सोमवार रात को शिरीष पांडे को गिरफ्तार किया. आज उसे कोर्ट में पेश करने के बाद शाम तक मामले का खुलासा किया जा सकता है. बाकी के 2 आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया.

शिरीष पांडे की जमानत याचिका कोर्ट ने की थी खारिज: इससे पहले मई में शिरीष पांडे ने कोर्ट में बेल एप्लीकेशन लगाई थी. प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राकेश वर्मा की कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ब्लैकमेलिंग केस के मुख्य आरोपी शिरीष पांडे की बेल एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी थी.

बलौदाबाजार ब्लैकमेलिंग केस क्या है: बलौदाबाजार ब्लैकमेलिंग केस में कई लोगों के नाम सामने आए हैं. जिनमें कई व्हाइट कॉलर लोग भी शामिल है. कई जनप्रतिनिधि, पुलिसकर्मी, वकील, पत्रकारों के नाम इससे जुड़े हैं. इस बात का भी खुलासा हुआ कि कई लोगों को ब्लैकमेल कर लाखों रुपयों की वसूली की गई है. इस मामले में 15 मार्च को पहली शिकायत कोतवाली पुलिस में की गई. जांच के बाद कोतवाली पुलिस में पहली एफआईआर दर्ज की गई.

Advertisements