ब्लैकरॉक बना अदाणी ग्रुप के $750 मिलियन के बॉन्ड इश्यू में सबसे बड़ा निवेशक

अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने हाल ही में 750 मिलियन डॉलर का प्राइवेट बॉन्ड इश्यू किया था, जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट कंपनी ब्लैकरॉक (BlackRock) सबसे बड़ी निवेशक बन गई है. अमेरिका की ये दिग्गज कंपनी 12 ट्रिलियन डॉलर का एसेट मैनेज करती है. ब्लैकरॉक ने इस इश्यू का एक-तिहाई हिस्सा अपने नाम कर लिया.

Advertisement

इस डील से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि ये बॉन्ड 3 से 5 साल के लिए जारी किए गए हैं.

भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ब्लैकरॉक की नजर

ब्लैकरॉक का ये निवेश भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में उसकी पहली प्राइवेट प्लेसमेंट डील है. कंपनी इस सेक्टर को लेकर काफी उत्साहित है.

उनके इस बयान के पहले ही ब्लैकरॉक ने ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्तर पार्टनर्स (GIP) को 12.5 बिलियन डॉलर में खरीदा था. ये कंपनी पोर्ट्स, पावर और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में लीडिंग कंपनी है.

अन्य बड़े निवेशकों की भी एंट्री

ब्लैकरॉक के अलावा, पांच अन्य बड़े निवेशक भी इस फंड रेजिंग में शामिल हुए हैं. इनमें ज्यादातर अमेरिकी और यूरोपीय हैं. इसमें सोना असेट मैनेजमेंट जैसी कंपनियों के फंड भी हैं. ये 750 मिलियन डॉलर रिन्यू एक्जिम DMCC ने जुटाए हैं, जो अदाणी ग्रुप के प्रोमोटर फैमिली की एक ऑफशोर कंपनी है. इस फंड का इस्तेमाल ITD सीमेंटेशन को खरीदने और ग्रोथ के नए रास्ते तलाशने में होगा.

अदाणी ग्रुप के लिए भरोसे का संकेत

अदाणी ग्रुप इसे दुनिया के सबसे बड़े निवेशक की एंट्री के तौर पर देख रहा है. खासकर तब, जब DOJ जांच की वजह से उनकी फंड जुटाने की क्षमता पर सवाल उठ रहे थे. ब्लैकरॉक का शामिल होना ये भी दिखाता है कि उसे अदाणी ग्रुप के ऑपरेशंस में जांच से कोई बड़ी रुकावट की आशंका नहीं है.

अदाणी ग्रुप का दूसरा बड़ा बॉन्ड इश्यू

ये अदाणी ग्रुप का दूसरा प्राइवेट डॉलर बॉन्ड इश्यू है. इससे पहले फरवरी में ग्रुप ने अपने ऑस्ट्रेलियाई पोर्ट ऑपरेशंस के लिए 200 मिलियन डॉलर जुटाए थे. नया फंड उससे लगभग चार गुना बड़ा है.

ITD सीमेंटेशन पर रहेगा फोकस

750 मिलियन डॉलर का ये फंड रिन्यू एक्जिम (Renew Exim) ने ITD सीमेंटेशन (ITD Cementation) को खरीदने के लिए जुटाया है. पिछले साल अदाणी ग्रुप ने इसके प्रोमोटर्स से 46.64% हिस्सेदारी 5,888.57 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया था. इसके बाद 400 रुपये/शेयर के रेट पर ओपन ऑफर के जरिए 20.81% और हिस्सेदारी ली गई. ITD सीमेंटेशन अदाणी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं का अहम हिस्सा बनने जा रही है. ये कंपनी जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT), तूतीकोरिन, मुंद्रा और विशाखापट्टनम जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए जानी जाती है.

ब्लैकरॉक का ये निवेश न सिर्फ अदाणी ग्रुप के लिए बल्कि भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए भी एक बड़ी खबर है. ये दिखाता है कि वैश्विक निवेशक भारत के इस सेक्टर में भरोसा जता रहे हैं.

Advertisements