मुरैना: शहर की राठोर कॉलोनी में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात जोरदार ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 4 से 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ब्लास्ट इतना भयानक था कि आसपास के 3 मकान पूरी तरह धराशायी हो गए. इन घरों के अंदर सो रहे 6 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए, जिन्हें पुलिस और नगर निगम की टीम ने रेस्क्यू किया. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल धमाके कैसे हुए इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
ब्लास्ट में 3 मकान धराशायी
आपको बता दें कि देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित राठोर कॉलोनी में ये जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि कॉलोनी के ही नहीं बल्कि आसपास के लोगों की नीद टूट गई, जिसके बाद लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर दिखा, तो चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था. वहीं जब धूल और धुआं कम हुआ तो खौफनाक मंजर सामने था. कॉलोनी में रहने वाले मुंशी राठौर, बासुदेव राठौर और राकेश राठौर के मकान पूरी तरह से धराशाही हो चुके थे. इसके साथ ही इनके पीछे वाले तीन मकान भी छतिग्रस्त हो गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घायलों को ग्वालियर किया गया रेफर
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और नगर निगम की टीम ने तत्काल मलबे को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. अभी तक इस मलबे को हटाने के कार्रवाई जारी है. फिलहाल, रेस्क्यू टीम ने अभी तक 6 लोगों का बाहर निकाल लिया है. जिसमें 2 महिला पूजा कुशवाह और विद्या देवी की मौत हो चुकी है. वहीं कृष्णा, सोमवती, सत्यवीर, शिव और राजू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है.
मलबे में दबने से कुल 2 लोगों की मौत
एसपी समीर सौरव ने बताया, ” घटना रात 12 बजे राठौर कॉलोनी की है. घटना की जानकारी लगते ही दल के साथ मौके पर पहुंचे. यहां दो महिलाओं की मौत हो गई है, जिनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. जांच की जा रही है कि धमाका किस वजह से हुआ है.”