गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में बॉयलर फट गया. जिस समय ये हादसा हुआ, फैक्ट्री के अंदर 30 मजदूर काम कर रहे थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची है. फैक्ट्री के अंदर लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम जुटी है.
बनासकांठा में डीसा कस्बा है. मंगलवार सुबह नौ बजे यहां पटाखा फैक्ट्री से धमाके की आवाजें सुनाई देने लगीं. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो पटाखा फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रही थीं. तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड के साथ एसडीआरएफ की टीम को दी गई.
#WATCH | Gujarat | Explosion occurs in a factory in the industrial area in Deesa, Banaskantha district; Five workers dead, says Collector. pic.twitter.com/PYkmn4UVeW
— ANI (@ANI) April 1, 2025
हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि फैक्ट्री के अंदर दीवारें ब्लास्ट से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. टीन शेड बिखरे हुए हैं. धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक,धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, ब्लास्ट से इलाका दहल गय़ा.
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी के मुताबिक, इस हादसे में फैक्ट्री का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. मलबे में अब भी कुछ लोग दबे हैं. घायलों को आसपास के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.