मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी ओपन कास्ट कोयला खदान में ब्लास्ट होने से आठ मजदूर घायल हो गए हैं। घायल मजदूरों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना उस समय हुई जब खदान में बारूद भरा जा रहा था। हादसे में घायल सभी मजदूरों को गोदरीपारा के रीजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायलों में महिला मजदूर भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही चिरमिरी नगर निगम के महापौर राम नरेश राय और एसईसीएल के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में अस्पताल परिसर में मौजूद हैं। मामला चिरमिरी थाना क्षेत्र का है।
खदान में ब्लास्ट के लिए बारूद भरते वक्त हुआ विस्फोट
जानकारी के अनुसार, मजदूर ओपन कास्ट खदान में ब्लास्ट करने के लिए डेटोनेटर में बारूद भर रहे थे। इसी दौरान अचानक बारूद में विस्फोट हो गया, जिससे यह हादसा हुआ।
ब्लास्ट के बाद ओपन कास्ट खदान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री बोले – समय से पहले हुआ बारूद ब्लास्ट, मजदूर अब सुरक्षित
कोयला खदान में हुए ब्लास्ट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मां भगवती की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि यह हादसा बहुत बड़ा हो सकता था, लेकिन सौभाग्य से सभी मजदूर सुरक्षित हैं।
मंत्री ने बताया कि फिलहाल 5 मजदूर अस्पताल में भर्ती हैं और सभी खतरे से बाहर हैं। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि एसईसीएल के जीएम से बातचीत में यह बात सामने आई है कि ब्लास्ट तय समय से पहले हो गया, जिससे यह दुर्घटना हुई।
हादसे में करीब 7-8 मजदूरों को चोटें आई हैं। मंत्री ने कहा कि एसईसीएल प्रबंधन से हादसे की जांच और कारणों को लेकर चर्चा की गई है।