तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सत्तूर में आज सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक शख्स घायल हुआ है. सूचना पर तत्काल पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया जा रहा है.
विरुधुनगर जिला कलेक्टर ने बताया है कि मौके पर बचाव टीम पहुंची थी. आग को बुझाया जा रहा है. घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा क्यों और कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है.
#WATCH | Tamil Nadu: Three people killed, one injured in an explosion at a firecracker factory near Sattur in Virudhunagar district. The injured is being treated at the government hospital: Virudhunagar District Collector pic.twitter.com/N3HCvAEIlZ
— ANI (@ANI) June 29, 2024
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक ही फैक्ट्री से धमाकों की गूंज सुनाई देने लगी. लोग भागे-भागे पहुंचे तो पटाखा फैक्ट्री पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी थी. आग इतनी भीषण लगी थी कि कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. उनकी टीम मौके पर पहुंची.