Left Banner
Right Banner

‘आशीर्वाद दो कि…’,कोचिंग सेंटर में बर्थडे मनाया,फिर छात्रा ने दी जान

मध्य प्रदेश के उज्जैन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक छात्रा ने जीरो पॉइंट ब्रिज के कूदकर आत्महत्या कर ली. यहां मौजूद ऑटो चालक ने उसे पकड़ने की कोशिश की. लेकिन इससे पहले ही वह कूद गई. छात्रा रेलवे ट्रैक पर गिरी तो उसकी वहीं मौत हो गई. तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बेटी के सुसाइड की खबर जब घर वालों को लगी तो मानो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसका आज ही जन्मदिन था. वो घर से यह कहकर निकली थी कि कोचिंग सेंटर जा रही है. वो कोचिंग सेंटर गई थी. वहां उसने अपना जन्मदिन भी मनाया लेकिन बाद में उसने सुसाइड कर लिया. लड़की ने आत्महत्या क्यों की, इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

छात्रा घट्टिया थाना क्षेत्र की समर खेड़ी की रहने वाली था. उसका शव गुरुवार को सुबह स्कूल ड्रेस में रेलवे पटरी पर मिला. मौके पर किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. छात्रा के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ जारी है.

सुबह 10 बजे की घटना

 

पुलिस ने बताया- घटना मक्सी रोड रेलवे ब्रिज की है. 17 साल की प्रिया बैरागी का आज जन्मदिन था. वह सुबह 8 बजे कोचिंग के लिए घर से निकली. कोचिंग में बर्थडे मनाया और साथियों को चॉकलेट बांटी. इसके बाद करीब 10 बजे सीधे ब्रिज पर पहुंची और छलांग लगा दी. मौके पर पुलिस पहुंची और परिवार को जानकारी दी. पिता और भाई घटनास्थल पर पहुंचे. बेटी की लाश देखकर पिता बेहोश हो गए.

 

‘मां-पिता का नाम रोशन कर सकूं’

परिवार के लोगों का कहना है कि बेटी पढ़ने में बहुत होशियार थी. 10वीं में उसने 88 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. कोचिंग संचालक कल्याण शिवहरे ने बताया- प्रिया पढ़ने में बहुत तेज थी. बर्थडे पर उसने मुझे आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि सर मुझे ऐसा आशीर्वाद देना कि मैं जिले में टॉप कर सकूं. अपने मां-पिता का नाम रोशन कर सकूं. इसके बाद पढ़ाई करने के बाद अपने समय पर चली गई.

Advertisements
Advertisement