गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : साइबर सेल के 4 कर्मचारियों को ‘कॉप ऑफ द मंथ’ का अवार्ड दिया गया है. टीम के चार पुलिसकर्मियों ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाकर 48 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
वही पश्चिम बंगाल के आसनसोल से रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख ठगी के गिरोह के मुख्य सरगना को पकड़कर जीपीएम लाने वाली टीम को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. एसपी भावना गुप्ता ने गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीसार में हुए अंधे कत्ल के मामले को सुलझाने वाले साइबर सेल के प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप और आरक्षक हर्ष गहरवार और इंद्रपाल आर्मो को ‘कॉप ऑफ द मंथ’ के खिताब से नवाजा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इन कर्मचारियों की तस्वीरें सभी थानों, चौकियों और कार्यालयों में पूरे माह के लिए प्रदर्शित की जाएंगी. इसी प्रकार ठगी के मामले में मुख्य आरोपी की पहचान कर पश्चिम बंगाल के आसनसोल से गिरफ्तार करने वाली टीम के उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल, सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोतिया और प्रधान आरक्षक अजय सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.