जसवंतनगर: जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा बुजुर्ग में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तालाब से 28 वर्षीय मोहित का शव बरामद किया गया.यह घटना गुरुवार, 15 मई को सामने आई, जब मोहित, जो बुधवार 14 मई से घर से लापता था, का शव पानी में उतराता हुआ पाया गया। यह खबर इलाके में तेजी से फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई.
मोहित के पिता, हरि प्रसाद ने गहरे दुख के साथ बताया कि उनका इकलौता पुत्र ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था.उन्होंने बताया कि मोहित का इलाज पिछले काफी समय से चल रहा था, जिसमें लगातार भारी भरकम खर्च आ रहा था.इस बीमारी और उसके इलाज के बढ़ते खर्च ने परिवार को गंभीर आर्थिक तंगी में धकेल दिया था. हरि प्रसाद के अनुसार, इस आर्थिक बोझ के कारण परिवार को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, जिससे मोहित भी काफी परेशान रहता था.
मोहित के लापता होने के बाद, उसके चिंतित पिता ने तत्काल प्रभाव से थाना जसवंतनगर में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उम्मीद थी कि मोहित सुरक्षित घर लौट आएगा. हालांकि, नियति को कुछ और ही मंजूर था.
ग्रामीणों, लाखन सिंह और अवनीश कुमार ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उन्होंने मोहित को दो दिन पहले, यानी मंगलवार 13 मई को, तालाब की ओर जाते हुए देखा था। यह जानकारी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है क्योंकि यह मोहित की अंतिम ज्ञात गतिविधियों की दिशा में संकेत देती है.
गुरुवार की सुबह, गांव के कुछ ग्रामीणों ने तालाब के शांत पानी में एक शव को उतराते हुए देखा.यह दृश्य भयावह था और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही, उप निरीक्षक शिव शंकर के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा.पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया, जिसकी पहचान लापता मोहित के रूप में हुई.
शव बरामद होने के बाद से पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.पुलिस के सामने अब यह एक बड़ा प्रश्न है कि क्या यह आत्महत्या का मामला है, जो मोहित की बीमारी और आर्थिक तंगी के कारण उपजे अवसाद का परिणाम हो सकता है, या फिर इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश है और यह हत्या का मामला है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस इस मामले में किसी नतीजे पर पहुंच पाएगी पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मोहित के करीबियों से भी जानकारी जुटा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.