Left Banner
Right Banner

खून के सौदागर का भंडाफोड़: 7 हजार में बेच डाला खून, सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

अयोध्या: जिला महिला अस्पताल के ब्लड बैंक से खून दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी सौदागर को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी संदीप कुमार, जो जिला महिला चिकित्सालय में आउटसोर्सिंग के तहत सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था, ने तीमारदार से 7,000 रुपये ऑनलाइन ठग लिए.

मामला 16 जून का है जब खैरनपुर सीएचसी से गंभीर एनीमिया से पीड़ित प्रसूता रीना को जिला महिला अस्पताल रेफर किया गया था. तीमारदार अरविंद कुमार जब ब्लड बैंक पहुंचे तो वहां खून न होने की बात कहकर लौटा दिया गया. तभी वहां मौजूद एक युवक ने खुद को ब्लड उपलब्ध कराने वाला बताकर 7 हजार रुपये की मांग की. पैसे का ऑनलाइन भुगतान होते ही आधे घंटे में खून भी मिल गया.

हालांकि बाद में सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बानियान ने साफ किया कि JSY (जननी सुरक्षा योजना) के अंतर्गत प्रसूताओं को खून समेत सभी सेवाएं पूरी तरह निशुल्क दी जाती हैं, यहां तक कि जांच शुल्क भी नहीं लिया जाता.

पुलिस के अनुसार, आरोपी संदीप कुमार, निवासी नवी का पुरवा, थाना रौनाही, ने न सिर्फ तीमारदार से धोखाधड़ी की बल्कि ब्लड डोनर को भी अंधेरे में रखा. उसके खिलाफ कोतवाली नगर में धारा 318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसकी गिरफ्तारी गांधी पार्क गेट के पास से दोपहर 1:20 बजे मुखबिर की सूचना पर की गई. पुलिस का कहना है कि अस्पतालों में ऐसे दलालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों की भी जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement