Vayam Bharat

खून निकाला, बाल नाखून काटे…विनेश फोगाट ने वजन कम करने के लिए किए ये काम, हैरतअंगेज खुलासा

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई कर दी गई हैं. मंगलवार रात 50 किलो वर्ग के फाइनल में पहुंचने वालीं विनेश फोगाट का वजन तय सीमा से ज्यादा पाया गया और इसके बाद उन्हें इस प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक विनेश फोगाट का वजन मंगलवार रात 2 किलो ज्यादा था और इसे कम करने के लिए उन्होंने अपना खून-पसीना एक कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सेमीफाइनल मैच जीतने के दौरान वो लगभग 52 किलो की थीं और फिर अपना 2 किलो वजन घटाने के लिए उन्होंने अपना खून तक निकाला.

Advertisement

विनेश फोगाट ने निकाला अपना खून

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में जीत के बाद आराम नहीं किया. वो रातभर जागीं और उन्होंने अपना अतिरिक्त वजन कम करने की बहुत कोशिश की. स्पोर्ट्स स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक विनेश फोगाट ने अपना वजन कम करने के लिए साइकिल चलाई, उन्होंने स्किपिंग की. यही नहीं इस खिलाड़ी ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए. बड़ी बात ये है कि इस खिलाड़ी ने अपना खून तक निकाला लेकिन ये खिलाड़ी इसके बावजूद 50 किलो, 150 ग्राम तक ही पहुंच पाईं.

क्या है कुश्ती में वजन का नियम

कुश्ती में किसी भी पहलवान को सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा वजन की छूट मिलती है. मतलब विनेश अगर 50 किलो, 100 ग्राम की होतीं तो वो गोल्ड मेडल मैच खेल पातीं लेकिन उनका वजन 50 ग्राम ज्यादा निकला और इसी वजह से उनका ओलंपिक मेडल जीतने का सपना टूट गया. कुश्ती में पहलवानों का वजन कुश्ती के मुकाबलों से पहले तोला जाता है. इसके अलावा पहलवान को 2 दिनों तक अपना वजन उसी कैटेगिरी में बरकरार रखना होता है लेकिन विनेश ऐसा ना कर सकीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका वजन 52 किलो तक पहुंच गया था, जिसे घटाने के लिए उन्होंने पूरी कोशिश की लेकिन अंत में उन्हें असफलता ही हाथ लगी.

Advertisements