Nalanda Double Murder Case: बिहार के नालंदा जिले में डबल मर्डर का एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां पहले एक दंपत्ति को बेरहमी के साथ कत्ल किया गया और फिर उन दोनों की लाशों को घर के अंदर ही आग के हवाले कर दिया गया. इस खौफनाक वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
दोहरे हत्याकांड की खौफनाक वारदात नालंदा के छबीलापुर थाना क्षेत्र की है. जहां डोगी गांव में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को अज्ञात हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. मरने वालों की पहचान विजय प्रसाद और उनकी पत्नी के तौर पर हुई है.
नालंदा के पुलिस अधीक्षक भरत सोनी ने इस मामले में पीटीआई को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दंपत्ति की पहले हत्या की गई और फिर शवों को घर के अंदर आग के हवाले कर दिया गया. हालांकि अभी तक हत्याओं के पीछे का मकसद पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
राजगीर के उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुनील कुमार सिंह ने इस केस के सिलसिले में बताया कि यह घटना रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को हुई, क्योंकि ग्रामीणों ने दावा किया कि विजय और उनकी पत्नी रविवार रात 11-11.30 बजे तक अपने गांव में एक धार्मिक सभा में मौजूद थे.
एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिस कमरे में शव मिले थे, उसके फर्श पर खून के धब्बे मिले हैं. साथ ही दूसरे कमरे के फर्श पर भी खून के धब्बे मिले हैं. सोमवार की सुबह जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक दोनों शव लगभग जल चुके थे. कुछ अवशेष वहां मिले हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि राख को वैज्ञानिक जांच के लिए भेजा जा सकता है.
एसडीपीओ सुनील ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम भी मौका-ए-वारदात पर बुलाई गई है, जो मौके से उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस विजय प्रसाद के 22 वर्षीय बेटे से पूछताछ कर रही है, जो घटना के समय घर में मौजूद नहीं था.