खून से सने कपड़े, चेहरे पर मुस्कान: धमतरी हत्याकांड में विक्ट्री साइन दिखाते रहे हत्यारे, 3 नाबालिग समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

कुरुद: धमतरी जिले में हुई ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन नाबालिग समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना सोमवार रात की है, जिसमे नशे में चूर बदमाशो ने मामूली विवाद पर तीन युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नही जब पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया तो वे पुलिस गाड़ी में ही बैठ कर विक्ट्री साइन दिखा रहे थे.

पुलिस ने मामले कि खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 11.08.2025 को रात्रि लगभग 11:20 बजे थाना अर्जुनी को सूचना मिली कि ग्राम भोयना में अन्नपूर्णा ढाबा के पास धारदार हथियार से हमला कर 3 व्यक्तियों की हत्या कर दी गई है. मृतक आलोक सिंह ठाकुर, नितीन टांडी एवं सुरेश हियाल अपने साथियों के साथ ढाबा पहुंचे थे. ढाबे पर कुछ लोग शराब पी रहे थे और खाना खा रहे थे. उनका आपस में किसी बात पर विवाद भी हो रहा था.
इसी बीच रायपुर के मृतक तीन युवक अपनी कार से वहां खाना खाने पहुंचे. जहां उनका पहले से मौजूद लोगों से विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि पहले से मौजूद 8 आरोपियों ने गाली-गलौज कर हाथापाई की और मुख्य आरोपी गोपी दीवान ने चाकू से तीनों पर प्राणघातक वार किया. हमला इतना घातक था कि चाकू के एक-एक वार से से ही तीनों युवक वहीं गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
आरोपियों ने पुलिस गाड़ी में दिखाई विक्ट्री साइन
 
खबर मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. आला अफसर भी घटनास्थल पर पहुंचे. रातभर की मशक्कत के बाद पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनमें से तीन नाबालिग हैं. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे लोग मजदूरी करते हैं. ज्यादा नशे के चलते उन्होंने तीन लोगों की हत्या कर दी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की गाड़ी में आरोपी विक्ट्री साइन दिखा रहे थे. उनके कपड़े खून से सने हुए थे. उनका चेहरा देख हरगिज नहीं लग रहा था कि उन्हें अपने किए पर पछतावा है.
 गिरफ्तार आरोपीगण का नाम-पता
1. गोपी दीवान पिता प्यारी दीवान, उम्र 20 वर्ष, ग्राम मथुराडीह, थाना अर्जुनी,जिला धमतरी (छ.ग.) (मुख्य आरोपी)
2.  कुलेश्वर नेताम पिता चुरामन लाल नेताम, उम्र 25 वर्ष, ग्राम कोर्रा, थाना भखारा,जिला धमतरी (छ.ग.)
3. रणवीर कुमार साहू पिता गोपाल साहू, उम्र 20 वर्ष, ग्राम ईर्रा, थाना भखारा,जिला धमतरी (छ.ग.)
4. कमलेश ध्रुव पिता राजेन्द्र ध्रुव, उम्र 19 वर्ष, आमापारा, धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.)
4. गौतम दीवान पिता लक्ष्मण दीवान, उम्र 22 वर्ष, ग्राम मथुराडीह, थाना अर्जुनी,जिला धमतरी (छ.ग.)
 इसके अतिरिक्त तीन विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल थे.
जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 103(1), 190, 191(1)(3) बीएनएस.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है. पुलिस टीमों ने सघन तलाशी अभियान चलाकर मुख्य आरोपी सहित सभी को रात में ही गिरफ्तार किया. घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया. विधि से संघर्षरत बालकों की सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट तैयार कर किशोर न्याय बोर्ड को प्रस्तुत किया जाएगा.
Advertisements