उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक स्कूल में 3 साल की बच्ची के साथ रेप की आशंका को लेकर घरवालों ने जमकर हंगामा किया. घरवालों ने प्रशासन से स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. सासनी गेट क्षेत्र के गगन पब्लिक स्कूल में बच्ची पढ़ने आती थी. बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था.
एक अधिकारी ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराया गया है. पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज स्कूल को सीज कर दिया है. घटना को लेकर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया और सख्त कार्रवाई की मांग की.
बच्ची के साथ रेप की आशंका
बच्ची के बाबा ने बताया कि उनकी 3 वर्षीय नातिन प्ले क्लास में पढ़ती है. मंगलवार को जब उनकी बहू बच्ची को लेने आई, तो स्कूल की टीचर ने बताया कि बच्ची के गिरने पर चोट लग गई है. बच्ची रास्ते में काफी असहज हो रही थी और घर जाकर उसकी मां ने जब देखा तो बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था. हमें बच्ची के साथ गलत कृत्य होने की आशंका है. स्कूल प्रशासन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. आज काफी प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने स्कूल को सीज कर दिया है, लेकिन हमें इससे संतुष्टि नहीं है. हम चाहते हैं कि बच्ची के साथ जो घटनाक्रम हुआ है, उसकी सच्चाई सामने आए और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
क्या बोले एसपी?
एसपी मयंक पाठक ने बताया कि बुधवार को सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल हरकत में आ गई और परिजन की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची को उपचार के लिए भर्ती करने के साथ मेडिकल परीक्षण कराया गया. आज पुलिस द्वारा स्कूल में गहनता से जांच की गई, तो पता लगा है कि बच्ची के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई. फिर भी स्कूल के सभी सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेने के साथ पुलिस ने स्कूल को सीज करने की कार्रवाई की है. बच्ची के अग्रिम मेडिकल परीक्षण के जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हुई है. जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.