Vayam Bharat

धमतरी में रिश्तों का खून! छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतारा

धमतरी : जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है.जहां एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया.वही चौकी करेली बड़ी, मगरलोड और साइबर की टीम द्वारा मामले का खुलासा करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

बताया गया कि धमतरी जिले के मगर रोड विकासखंड अंतर्गत ग्राम खिसोरा निवासी सनत विश्वकर्मा का 28 दिसंबर को गांव के बजरंग पाठ मैदान में शव मिला था.जिस पर पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी की पता तलाश में जुट गई थी. इस दौरान मुखबिर के सूचना और अन्य साक्ष के आधार पर मृतक सनत विश्वकर्मा के छोटे भाई अनुराग विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया.

जिस पर आरोपी ने अपने बड़े भाई की हत्या करना स्वीकार किया.आरोपी भाई ने बताया कि 27 दिसंबर को घर में शादी की बात को लेकर सनत विश्वकर्मा वाद विवाद करते हुए घर से निकल गया था. जिसको मनाने के लिए मैं गया था.इसी दौरान लड़की को लेकर हम दोनों भाई में वाद विवाद हो गया.

अपने हाथ मे पहने चुड़ा से अपने बड़े भाई के चेहरे पर 2-3 बार वार किया.जिससे वह जमीन पर गिर गया और वही रख कपड़े से गाला दबाकर उसे मार दिया.बरहाल पुलिस ने आरोपी अनुराग विश्वकर्मा निवासी खिसोरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Advertisements