रीवा में रिश्तों का खून! साले ने कार में जिंदा जलाने की कोशिश, नाकाम होने पर मारी गोली!

रीवा : जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है.बुधवार रात जीजा-साले का विवाद इस कदर हिंसक हो गया कि साले ने पहले अपने जीजा को कार के अंदर जिंदा जलाने का प्रयास किया और जब वह इसमें असफल रहा, तो पिस्टल से गोली मार दी.गोली जीजा के पैर में लगी, जबकि साले की कार धू-धू कर जल गई.

Advertisement

 

घटना के बाद से साला और उसके साथी फरार हैं। पुलिस ने घायल जीजा को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. यह सनसनीखेज घटना सेमरिया थाना क्षेत्र के गोड़ा गांव की है.यहां के निवासी सलीम खान पर उनके साले, उत्तर प्रदेश के राजापुर निवासी इमरान खान और उसके साथियों ने हमला किया.जीजा सलीम खान ने आरोप लगाया है कि इमरान और उसके साथी उनसे मिलने गोड़ा गांव आए थे.एक पहाड़ी क्षेत्र में सभी ने मिलकर शराब पार्टी की। इसके बाद साले और उसके साथियों ने जबरन सलीम खान को कार में बैठाया.

 

सलीम खान के मुताबिक, साले और उसके साथियों ने कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी.जैसे ही कार में आग लगी, सलीम खान कूदकर भागने लगे, लेकिन तभी साले इमरान ने पिस्टल निकालकर उन पर फायरिंग कर दी.गोली सीधे सलीम खान के पैर में जा लगी.

ससुराल वालों की ‘घर जमाई’ बनाने की जिद और अनबन
पुलिस के शुरुआती बयानों में जीजा-साले के बीच कार को लेकर विवाद की बात सामने आई है.हालांकि, घायल सलीम खान ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है.उनके मुताबिक, उनके ससुराल वाले उन्हें उत्तर प्रदेश में अपने घर पर ‘घर जमाई’ बनाकर रखना चाहते थे, लेकिन सलीम को यह मंजूर नहीं था। उनके मना करने के बाद साला इमरान नाराज हो गया.

सलीम खान ने अस्पताल में बताया, “मैं पिछले सात महीनों से अपने ससुराल में ही था, लेकिन जब तालमेल नहीं बना तो मैं वापस लौट आया.बीते दिनों पत्नी के परिवार वाले आए और मुझे अपने साथ लेकर चले गए. ससुराल वालों का कहना था कि मैं भी उनके साथ ससुराल में ही रहूं। मगर मैंने इनकार कर दिया। इसी बात से गुस्साए साले और उसके साथियों ने मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया.

 


इसी नाराजगी के चलते साला इमरान अपने साथियों के साथ गोड़ा गांव पहुंचा और एक सोची-समझी साजिश के तहत शराब पिलाने के बहाने सलीम खान को सुनसान इलाके में ले गया.वहां उनके साथ मारपीट की गई और कार के अंदर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। जब यह प्रयास विफल रहा, तो इमरान ने पिस्टल से फायरिंग कर दी.

 

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पूरे मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा कि जीजा-साले के बीच कार को लेकर कुछ विवाद था.उन्होंने पुष्टि की कि सेमरिया में बुधवार को दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें साले के अन्य साथी भी मौजूद थे. इस दौरान कार में आग लगा दी गई और सलीम खान के पैर में गोली लगी.एसपी ने बताया, “घायल के मुताबिक उसके सालों ने उस पर हमला किया था.घटना की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements