अमेठी में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत… भाई समेत छ: घायल; दो की हालत नाजुक

अमेठी : शनिवार रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. यह कुछ ही पल में खूनी संघर्ष में बदल गई. लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमले में एक पक्ष के युवक की मौत हो गई. जबकि, उसके भाई समेत छह लोग घायल हो गए. इनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली.आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

 

घटना संग्रामपुर क्षेत्र के मिसरौली बड़गांव की रात करीब 8.00 बजे की है.गांव में लंबे समय से दो परिवारों के बीच विवाद चला आ रहा था.शनिवार को किसी बात पर कहासुनी हुई। यह देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने बांका और लाठियों से हमला कर दिया.

 

 

 

हमले में एक पक्ष के कल्लू यादव (45) के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं.उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया.वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.संघर्ष में कल्लू के भाई लल्लू यादव समेत कुल छह लोग घायल हुए हैं। दो को जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.बाकी का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है.

 

 

मृतक के परिजनों का कहना है कि हमलावर पहले से ही घात लगाए बैठे थे.विवाद पुराना है और कई बार पंचायत भी हो चुकी है.लेकिन, रंजिश खत्म नहीं हुई.गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात की दी गई है.थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है.आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

Advertisements