जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष:भिलाई में टांगिया लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर किया हमला, 6 लोग घायल, तीन गंभीर

भिलाई में अदालत शॉ मिल के मालिकों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर रविवार देर रात जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्ष से टंगिया और लाठी-डंडे चले। जिससे 6 लोगों को चोटें आई हैं। जबकि 3 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मामला सुपेला थाना इलाके का है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अदालत शॉ मिल के मालिक अदालत चौहान के 4 बेटे नरेश चौहान, कैलाश चौहान, संजय चौहान और गणेश चौहान हैं। अपने जिंदा रहते अदालत ने चारों बेटों को संयुक्त परिवार में रखा और संपत्ति को बांटने नहीं दिया। जब उनका अंतिम समय आया तो उन्होंने चारों बेटों को बुलाकर कहा कि वो उनकी संपत्ति को आपस में बराबर बराबर हिस्से में बांट लें।

संपत्ति को लेकर विवाद

अदालत चौहान की मौत के बाद चारों बेटों में संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया। गणेश चौहान के बेटे जितेंद्र चौहान ने बताया कि, उनके बीच यह झगड़ा पिछले 15 सालों से चला आ रहा है। उसके पिता के तीन भाई नरेश, कैलाश और संजय मिलकर उसके पिता को संपत्ति का हिस्सा नहीं देना चाहते हैं।

जितेंद्र ने बताया कि, गणेश और तीन अन्य भाइयों के बीच इसी को लेकर 15 साल से झगड़ा चला आ रहा है। मामला न्यायालय तक पहुंच गया और गणेश चौहान को हिस्सा देने के लिए न्यायालय ने भी आदेश दे दिया, लेकिन उसके चाचा उन्हें हिस्सा नहीं दे रहे हैं। इसे लेकर उनके बीच कई बार झगड़ा और मारपीट हो चुकी है।

वहीं, दूसरे पक्ष से आशीष चौहान का कहना है कि, वो अपने पिता की रजिस्ट्री जमीन पर लकड़ी का व्यवसाय करते हैं। गणेश चौहान उस पर कब्जा जमा रहा है। ये मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। रात में गणेश चौहान लकड़ी लेकर आया और उनकी जमीन पर रख दिया, जब उसने लकड़ी हटाने के लिए कहा तो उसने हमला कर दिया। इसमें कई लोगों को चोटें आई हैं।

जमकर चले लाठी-डंडे और टंगिया

रविवार रात भी परिवार के सदस्यों के बीच विवाद बढ़ गया। जिससे दोनों तरफ से महिला-पुरुष ने डंडे और टंगिया लेकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें दोनों पक्ष से तीन-तीन लोगों को चोट आई है। जिसमें तीन को रेफर किया गया है, तो तीन की हालत सामान्य बनी हुई है।

ये लोग हुए घायल

इस घटना में नरेश, कैलाश और संजय की तरफ से केदालती देवी, आशीष और अभिषेक चौहान को चोट आई है। वहीं, गणेश चौहान की तरफ से उनके बेटा जितेंद्र चौहान, सत्या देवी और राजेश चौहान घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

Advertisements