रीवा में जल निकासी के मामूली विवाद ने ले ली एक जान
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में जल निकासी को लेकर हुआ एक मामूली झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया.
इस हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की जान चली गई, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया. जल निकासी से शुरू हुआ विवाद, जिसका अंत हुआ हत्या में यह दिल दहला देने वाली घटना नेबुहा गांव की है, जहां यादव और कोल परिवारों के बीच पानी की निकासी को लेकर विवाद हुआ था. देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें श्यामलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए.
उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एक छोटी सी बात ने एक परिवार से उसका मुखिया छीन लिया.
बेटे की मौत के बाद परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए, आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। उनका आक्रोश तब और भी गहरा हो गया जब उन्होंने पाया कि इस घटना के पीछे गांव के सरपंच प्रीतम सिंह और उनके बेटे रत्नाम सिंह समेत 12 लोगों का हाथ है। परिजनों ने इन सभी के खिलाफ FIR दर्ज कराई और सभी दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.
मामले की गंभीरता को देखते हुए, सिरमौर के एसडीओपी उमेश प्रजापति और बैकुंठपुर थाना प्रभारी जेपी पटेल ने परिजनों से मुलाकात की.
पुलिस ने उन्हें बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और बाकी दोषियों की तलाश जारी है। पुलिस के इस आश्वासन के बाद ही परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया.
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य की तलाश में जुटी हुई है.