Left Banner
Right Banner

महुआ बिनने को लेकर खूनी संघर्ष: बेटे को बचाने पहुंचे पिता पर भी हमला, अस्पताल में भर्ती

सीधी : बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम दुअरा कला में महुआ बिनने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. गुरुवार शाम 4 बजे जंगल में महुआ बिन रहे फखरुद्दीन पर मुन्नी बाई नामक महिला ने हमला कर दिया. जब उसके पिता मोहम्मद हुसैन बेटे को बचाने पहुंचे तो मुन्नी बाई के परिवार के अन्य सदस्यों—सहादम बख्श, कमरुद्दीन, मोहम्मद बेताब और एक अन्य महिला—ने उन पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

इस हमले में मोहम्मद हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके सिर पर पीछे से लाठी से वार किया गया, जिससे उनका सिर फट गया, और सीने में भी गंभीर चोटें आईं. डायल 100 की मदद से उन्हें जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

थाना प्रभारी राकेश बैंस ने बताया कि विवाद में Jeff बच्चे सहित एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आई हैं. पुलिस प्राथमिक जांच के बाद पीड़ित पक्ष के आवेदन का इंतजार कर रही है.

Advertisements
Advertisement