लखीमपुर खीरी में खूनी परीक्षा : सहपाठियों ने छात्र को मारी गोली, दहशत में इलाका

लखीमपुर खीरी : जिले के फरधान थाना क्षेत्र के गांव सिसावां कलां में परीक्षा देकर घर वापस जा रहे इंटर के एक छात्र को कुछ छात्रों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

 

नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव नजीमाबाद निवासी अभय प्रताप सिंह सिसावां कलां के जनता इंटर कॉलेज से  परीक्षा देकर वह घर वापस जा रहा था. सिसवांकलां गांव के बाहर बनी पानी की टंकी के पास पहुंचा था कि पीछे से आए दो छात्रों ने उसे रोक लिया और वाद-विवाद करने लगे. इसके बाद एक साथी ने फायर कर दिया. गोली हाथ में लगने से वह घायल हो गया.

आसपास के लोगों के आने पर भागे आरोपी 

शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गए. जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना फरधान और नीमगांव थाना क्षेत्र के बॉर्डर की है. इसलिए दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.

गोली मारने भी है छात्र 

कुछ देर तक दोनों के बीच सीमा विवाद को लेकर हीलाहवाली चलती रही. बाद में घटना स्थल फरधान क्षेत्र का माना गया. प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर मिश्र ने बताया कि अभय प्रताप सिंह को हाथ में छर्रे लगने की जानकारी मिली है. गोली मारने वाले उसके सहपाठी है. तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements