सोनभद्र: सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बेलदहा में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ पुरानी रंजिश ने बड़े भाई को छोटे भाई का कातिल बना दिया। लाठी-डंडों से पीटकर घायल किए गए छोटे भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को मृतक विंध्याचल (35 वर्ष) की पत्नी किसनावती देवी (30 वर्ष) ने चोपन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थना पत्र में किसनावती ने बताया कि बीते शुक्रवार, 23 मई 2025 को उनके पति विंध्याचल को उनके जेठ राजेंद्र उर्फ अशोक, जेठानी मालती और जेठ की बेटी पुष्पा ने पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
गंभीर रूप से घायल विंध्याचल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) चोपन ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लोढ़ी, रॉबर्ट्सगंज रेफर कर दिया। लेकिन देर रात इलाज के दौरान लोढ़ी अस्पताल में विंध्याचल ने दम तोड़ दिया.
इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों में पनपी रंजिश के भयावह अंजाम को उजागर किया है.