Left Banner
Right Banner

मैहर में डीजे बजाने पर खूनी जंग, वृद्ध की कुल्हाड़ी से हत्या, परिवार में छाया मातम

मैहर :  होली के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में एक 64 वर्षीय वृद्ध की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई. रामनगर थाना क्षेत्र के मनकीसर गांव में हुई इस घटना में मृतक मुन्ना केवट के परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला किया गया.

घटना उस समय हुई जब होली के जश्न के दौरान कुछ लोग डीजे बजा रहे थे. मृतक के पोते की बेटियों की पढ़ाई में व्यवधान होने पर उनके पिता शंकर केवट ने डीजे बंद करने को कहा. इस बात पर दीपू, कल्लू, रिंकू, रामचंद्र, शिवप्रसाद और लवकेश केवट ने शंकर से गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी.

जब शंकर के पिता मुन्ना केवट और अन्य परिवार के सदस्य बचाव के लिए आए, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया. आरोपियों ने कुल्हाड़ी, रॉड और डंडों से हमला किया. इस दौरान मुन्ना केवट की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई. हमले में शंकर की पत्नी नीतू केवट, उनकी बेटियां प्रिया और रोशनी भी घायल हुईं.

घटना की सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिएसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा गया है. थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी के अनुसार सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस घटना के पीछे पुरानी रंजिश की संभावना की भी जांच कर रही है. गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है.

Advertisements
Advertisement