सोनभद्र : पैसों के लिए इंसान कितना गिर सकता है, इसका एक और चौंकाने वाला मामला सोनभद्र में सामने आया है। बभनी थाना क्षेत्र में महज 1700 रुपये के बकाया के चलते एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
क्या हुआ था?
यह दिल दहला देने वाली घटना 10 सितंबर की है.मृतक श्रीप्रसाद (65) अपने 1700 रुपये का बकाया मांगने के लिए अपने दो परिचितों, जयप्रकाश (28) और रामप्यारे, के साथ निकले थे.जब पैसे नहीं मिले, तो दोनों आरोपियों ने मिलकर एक खौफनाक साजिश रची.वे रामप्यारे को अपनी बाइक पर बैठाकर जंगल की तरफ ले गए. रास्ते में, उन्होंने गमछे से गला घोंटकर श्रीप्रसाद की हत्या कर दी और शव को बजिया-जौराही बॉर्डर के घने जंगल में फेंक दिया.
पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
जब श्रीप्रसाद घर नहीं लौटे, तो उनके बेटे सूरज ने बभनी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिरों से मिली सूचना पर तेजी से कार्रवाई की। मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों जयप्रकाश और रामप्यारे को जौराही तिराहे से गिरफ्तार कर लिया.पूछताछ के दौरान, दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया पुलिस ने उनकी निशानदेही पर जंगल से मृतक के नरकंकाल और कपड़े बरामद किए, जिससे इस क्रूर अपराध की पुष्टि हुई.
कड़ी सजा मिलेगी
बभनी के प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है.इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पैसे के लालच में इंसानियत किस हद तक खत्म हो सकती है.पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को उनके किए की कड़ी सजा दिलाई जाएगी.