Left Banner
Right Banner

सिर्फ 20 रुपये के लिए खूनी खेल! चाकू से गोदा, पिता-पुत्र अस्पताल में भर्ती

मध्य प्रदेश :  जबलपुर में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. बदमाशों को कानून का कोई भय नहीं रह गया है, जिसका ताजा उदाहरण बरेला थाना क्षेत्र में देखने को मिला. समाधि मेला में चाट का ठेला लगाने वाले पिता-पुत्र पर सिर्फ 20 रुपये मांगने को लेकर अधारताल क्षेत्र के बदमाश लकी पटेल ने चाकू से हमला कर दिया.

इस हमले में बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बीच-बचाव करने आए पिता के साथ भी मारपीट की गई. घायल पिता-पुत्र को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

 

 

ग्राम पिंडरई निवासी प्रदुम्य यादव (24 वर्ष) अपने पिता मिथलेश यादव के साथ समाधि मेला में चाट की दुकान चला रहे थे. इसी दौरान अधारताल थाना क्षेत्र का बदमाश लकी पटेल चाट खाने पहुंचा. चाट खाने के बाद जब उसने पैसे नहीं दिए और जाने लगा, तो प्रदुम्य यादव ने उससे 20 रुपये मांगे. इस पर लकी पटेल आगबबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा. जब प्रदुम्य ने उसे ऐसा करने से रोका, तो उसने अचानक उसकी गर्दन पीछे से पकड़ ली और कमर एवं बाईं जांघ में चाकू से वार कर दिया. पिता मिथलेश यादव जब अपने बेटे को बचाने आए, तो लकी पटेल ने उनके साथ भी मारपीट की. उसने मिथलेश के नाक, मुंह, हाथ और पैर में गंभीर चोटें पहुंचाई और फिर मौके से फरार हो गया. इस घटना से मेले में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. 

घटना की सूचना मिलते ही बरेला पुलिस चौकी गौर की टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां प्रदुम्य यादव ने पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी लकी पटेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 118(1), 351(2) और 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने इस घटना को गंभीरता से लिया और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा और उप पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरेला विजय कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है.पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था पर सवाल

जबलपुर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम नागरिकों में भय का माहौल बन गया है. अपराधियों में पुलिस का डर खत्म होता दिख रहा है. इस तरह की घटनाएं प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.

Advertisements
Advertisement